Sports

शशांक सिंह ने जीत दिलाकर मैदान पर लगाई दहाड़, वायरल हुआ प्रीति जिंटा का रिएक्शन| Hindi News



Preity Zinta Reaction: शशांक सिंह ने जैसे ही पंजाब किंग्स को लेग बाई का एक रन लेकर गुजरात टाइटंस के खिलाफ रोमांचक जीत दिलाई तो अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मौजूद प्रीति जिंटा का रिएक्शन देखने लायक था. शशांक सिंह ने पंजाब किंग्स को जीत दिलाकर मैदान पर दहाड़ लगाई और बल्ला दिखाकर अपने ही अंदाज में जश्न मनाया. पंजाब किंग्स (PBKS) ने गुरुवार को खेले गए हाईस्कोरिंग आईपीएल (IPL) मैच में गुजरात टाइटंस (GT) को 3 विकेट से हरा दिया. शशांक सिंह ने 29 गेंदों में 61 रन ठोक दिए. शशांक सिंह की पारी में 6 चौके और 4 छक्के शामिल रहे.
वायरल हुआ प्रीति जिंटा का रिएक्शन 
पंजाब किंग्स की मालकिन प्रीति जिंटा गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में अपनी टीम के रन चेज के दौरान तनाव में थीं. शशांक सिंह ने जब विनिंग रन लिया तो प्रीति जिंटा अपनी भावनाओं पर काबू नहीं पाईं. प्रीति जिंटा तुरंत अपनी सीट से खड़ी हुईं और खुशी से उछलने लगी. शशांक सिंह ने बल्ला लहराते हुए जश्न मनाया. शशांक सिंह ने 29 गेंदों में 61 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर पंजाब किंग्स को जीत दिलाई. शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 199 रन बनाने के बावजूद ये मैच हार गई. पंजाब किंग्स के दो अनकैप्ड क्रिकेटर्स शशांक सिंह और आशुतोष शर्मा ने गुजरात टाइटंस (GT) के जबड़े से जीत को छीन लिया. प्रीति जिंटा का रिएक्शन सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.  
 (@sha_hid695) April 4, 2024

 (@mdshadique7) April 4, 2024

 (@_FaridKhan) April 4, 2024

शशांक सिंह बने पंजाब के संकटमोचक 
शशांक सिंह के नाबाद अर्धशतक की मदद से पंजाब किंग्स ने बेहद रोमांचक मुकाबले में गुजरात टाइटंस को तीन विकेट से हरा दिया. गुजरात टाइटंस के 200 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब किंग्स की टीम नूर अहमद (32 रन पर दो विकेट) की उम्दा गेंदबाजी के सामने 13वें ओवर में 111 रन तक पांच विकेट गंवाकर संकट में थी लेकिन शशांक ने 29 गेंद में छह चौकों और चार छक्कों से नाबाद 61 रन की पारी खेलकर टीम को एक गेंद शेष रहते सात विकेट पर 200 रन के विजयी स्कोर तक पहुंचा दिया.
आशुतोष शर्मा ने भी निभाया साथ 
शशांक ने जितेश शर्मा (आठ गेंद में दो छक्कों से 16 रन) के साथ छठे विकेट के लिए 39 और आशुतोष शर्मा (17 गेंद में तीन छक्के और एक चौके से 31 रन) के साथ सातवें विकेट के लिए 43 रन की साझेदारी करके पंजाब की जीत सुनिश्चित की. पंजाब के लिए कप्तान शुभमन गिल ने 48 गेंद में चार छक्कों और छह चौकों से नाबाद 89 रन की पारी खेली. उन्होंने साई सुदर्शन (33) के साथ तीसरे विकेट के लिए 53 रन की साझेदारी करने के अलावा राहुल तेवतिया (आठ गेंद में नाबाद 23) के साथ 14 गेंद में 35 रन की अटूट साझेदारी करके टीम का स्कोर चार विकेट पर 199 रन तक पहुंचाया.



Source link

You Missed

नक्सली हथियार छोड़ने को तैयार! डिप्‍टी CM बोले- लेटर की सत्‍यता की जांच जरूरी
Uttar PradeshSep 17, 2025

महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा, दो साल पुराना निर्माण गुणवत्ता पर उठे सवाल।

अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा है। यह बातें सोशल मीडिया पर…

Maharashtra Government Approves Policy to Boost Digital Content Sector
Top StoriesSep 17, 2025

महाराष्ट्र सरकार ने डिजिटल कंटेंट क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए नीति को मंजूरी दी

महाराष्ट्र को डिजिटल कंटेंट और इमर्सिव टेक्नोलॉजी का ग्लोबल हब बनाने के लिए राज्य सरकार ने मंगलवार को…

Scroll to Top