नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच इस वक्त सबसे बड़ी क्रिकेट सीरीज माने जाने वाली एशेज खेली जा रही है. इन दोनों देशों के बीच सालों में होने वाली इस बड़ी सीरीज पर दुनियाभर के क्रिकेट फैंस की नजरें होती हैं. लेकिन इस वक्त एशेज में इंग्लैंड की टीम की हालत काफी खराब हो गई है. ऑस्ट्रेलिया इस टीम के ऊपर करीब 200 रनों की लीड बना चुकी है. इस मैच में इंग्लिश टीम जरूर अपने प्रमुख तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड को मिस कर रही है.
ब्रॉड को क्यों किया बाहर
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन और स्पिनर फिल टफनेल ने बुधवार को यहां गाबा में शुरुआती एशेज टेस्ट में जो रूट द्वारा तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड को प्लेइंग इलेवन में शामिल न करने के फैसले पर हैरानी जताई है. 35 साल के खिलाड़ी टेस्ट में 524 विकेट के साथ दुनिया के छठे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं, जबकि वह हमवतन जेम्स एंडरसन (632) और ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्ग्रा (563) के बाद तेज गेंदबाजों में तीसरे स्थान पर हैं.
वॉन ने उठाए सवाल
वॉन ने ट्वीट किया, ‘गाबा की पिच काफी अच्छी है मैंने अपने समय में एशेज क्रिकेट को जितना देखा है, उससे कहीं ज्यादा बेहतरीन पिच है. वहीं, इंग्लैंड की टेस्ट बल्लेबाजी ने लंबे समय से ऐसी पिचों का सामना नहीं किया है. मैं इस बात से भी हैरान हूं कि इस तरह की पिच पर ब्रॉड नहीं खेल रहे हैं.’ ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज मार्क वॉ, ब्रॉड को पहले टेस्ट में बाहर करने के रूट के फैसले से हैरान थे और उन्होंने वॉन की टिप्पणी पर अपना जवाब ट्वीट करते हुए कहा, ‘इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी की और एंडरसन और ब्रॉड दोनों को बाहर कर दिया.’
इंग्लैंड की ओर से 42 टेस्ट मैचों में 121 विकेट लेने वाले पूर्व स्पिनर टफनेल ने कहा कि वह हैरान थे कि इंग्लैंड ने गाबा की हरी पिच पर गेंदबाजी की जगह बल्लेबाजी का विकल्प चुना.
I have to agree with the film’s politics, not my character’s
In Peepli Live (2010) director Anusha Rizvi’s recent sophomore release The Great Shamsuddin Family (currently streaming on JioHotstar), the protagonist Bani Ahmed…

