Sports

टी20 वर्ल्ड कप में चौंका सकती है नेपाल की टीम? भारत के मोंटी देसाई अपनी कोचिंग में बना रहे घातक| Hindi News



Who Is Monty Desai: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज 1 जून से वेस्टइंडीज और अमेरिका की धरती पर होगा. 29 जून को टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. एक टीम ऐसी है जो टी20 वर्ल्ड कप 2024 में बड़ी-बड़ी टीमों को चौंका सकती है. नेपाल की टीम इन दिनों इंटरनेशनल क्रिकेट में बहुत तेजी से उभर रही है. टी20 फॉर्मेट की बात करें तो यह टीम और भी खतरनाक हो जाती है. नेपाल क्रिकेट टीम की कोचिंग इन दिनों मोंटी देसाई कर रहे हैं. मोंटी देसाई का भारत से बहुत गहरा नाता है. 
कौन हैं मोंटी देसाई? 
मोंटी देसाई का पूरा नाम मृगांग देसाई है. मोंटी देसाई का जन्म महाराष्ट्र के मुंबई में हुआ था. मोंटी देसाई ने अपने कोचिंग करियर की शुरुआत आंध्र क्रिकेट टीम के साथ की. मोंटी देसाई ने रणजी ट्रॉफी के 2018-19 सीजन में आंध्र क्रिकेट टीम की कोचिंग की थी. मोंटी देसाई कनाडा टीम के हेड कोच का पद भी संभाल चुके हैं. मोंटी देसाई अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के बैटिंग कोच भी रह चुके हैं. इतना ही नहीं वह IPL में कई टीमों के साथ काम कर चुके हैं. मोंटी देसाई को कोचिंग में बहुत लंबा अनुभव है. मोंटी देसाई को साल 2023 में नेपाल क्रिकेट टीम का कोच बनाया गया था.
अफगानिस्तान को बनाया था घातक टीम 
जब अफगानिस्तान ने 2018 में ICC वर्ल्ड कप के क्वालीफायर में जीत दर्ज कर 2019 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई किया था तो उसके पीछे मोंटी देसाई का बहुत बड़ा हाथ था. मोंटी देसाई तब अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के बल्लेबाजी कोच थे. मोंटी देसाई ने युद्धग्रस्त देश के क्रिकेट को बेहतर बनाने में बड़ा रोल निभाया था. मोंटी देसाई ने 2008 से 2015 तक आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स के लिए सहायक कोच और हेड स्काउट के रूप में काम किया. राजस्थान रॉयल्स छोड़ने के बाद देसाई ने अगले दो आईपीएल सीजन के लिए गुजरात लॉयंस के लिए परफॉर्मन्स कोच के रूप में काम किया था.
साल 2023 में मिली नेपाल क्रिकेट टीम की कोचिंग
यह मोंटी देसाई के लिए एक अद्भुत क्षण था, जब उन्हें साल 2023 में भारत के पड़ोसी देश नेपाल क्रिकेट टीम का हेड कोच बनाया गया था. मोंटी देसाई की कोचिंग में नेपाल क्रिकेट टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए क्वालीफाई किया है. मोंटी देसाई नेपाल क्रिकेट टीम के हेड कोच हैं और इस छोटे से देश को वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बेहतर बनाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. मोंटी देसाई को 2015 आईसीसी वर्ल्ड टी20 क्वालीफायर में बल्लेबाजी कोच के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान नेपाल की सीनियर टीम के साथ काम करने का अनुभव है.



Source link

You Missed

Punjab panchayats pass resolutions asking migrant labourers without documents to leave
Top StoriesSep 16, 2025

पंजाब के पंचायतें अवैध दस्तावेजों वाले श्रमिकों से कह रही हैं कि वे यहां से चले जाएं

चंडीगढ़: महाराष्ट्र जैसे कई बार सुर्खियों में रहे हैं जो “बाहरी” लोगों के प्रति कार्रवाई करते हुए माहा…

authorimg
Uttar PradeshSep 16, 2025

व्यापार का विचार: सिर्फ 16 हजार रुपये में शुरू करें यह अद्भुत व्यवसाय, रोजाना होगी भारी कमाई, बन जाएंगे मालिक, दूसरों को रोजगार देंगे

अवाम का सच, 16 सितंबर 2025 बेरोजगार युवाओं के लिए एक बेहतरीन व्यवसायिक विचार आज के समय में…

Scroll to Top