Uttar Pradesh

Deepshika received many awards from India and abroad including NASA Painting Award at the age of 14 – News18 हिंदी



सुमित राजपूत/नोएडा: नोएडा सेक्टर 75 निवासी दीपशिखा 10वीं क्लास में पढ़ती है. ये 14 वर्षीय छात्रा अपनी पेंटिंग की कला से दुनियाभर के तमाम देश और संस्थानों से अवार्ड लेने में ट्रिपल सेंचुरी लगाने वाली है. अब तक दीपशिखा एनवायरमेंट डिपार्टमेंट, नासा सहित तमाम बड़े – बड़े संस्थानों और विदेशों से 272 अवार्ड अपने नाम कर चुकी हैं. दीपशिखा को बचपन से ही पेंटिंग का शौक है. इनकी पेंटिंग समाज के लिए कोई न कोई एक संदेश जरूर छोड़ती है, जो हर किसी को पसंद आती है.

दीपशिखा ने लोकल-18 से बात करते हुए बताया कि मुझे अब तक 272 अवार्ड मिल चुके हैं. इसमें से 51 मिनिस्ट्री ऑफ एनवायरनमेंट से और कुल 75 सभी मिनिस्ट्री से मिले हैं. 51 इंटरनेशनल अवार्ड समेत तमाम बड़े – बड़े संस्थानों से मिल चुके हैं. आगे उन्होंने बताया कि सबसे पहले मेरा उद्देश्य यह रहता है कि बनाई हुई पेंटिंग पहले मुझे खुद अच्छी लगनी चाहिए.मैं यहां तक पहुंची हूं, इसके पीछे मेरे पेरेंट्स का सबसे बड़ा योगदान रहा है. क्योंकि, जब भी मुझे किसी चीज की जरूरत पड़ी उन्होंने तुरंत ला कर दी. पांच साल की उम्र से मैं पेंटिंग बनाना शुरू किया था. और आज मैं 14 साल की हो गई हूं. अभी मैं कक्षा 10 की  पढ़ाई कर रही हूं.

पहली बार में हर जगह पेंटिंग हुई सेलेक्टनासा ने अपनी मैगजीन में दीपशिखा की पेंटिंग को जगह दी. विस्तारा एयरलाइंस ने अपनी मैगजीन के लिए पेंटिंग को सेलेक्ट किया. एनवायरमेंट मिनिस्ट्री से दर्जनों अवार्ड. रशिया, यूएस, जापान, कजाकिस्तान समेत करीब 15 देशों से पेंटिंग में दीपशिखा ने दर्जनों अवार्ड हासिल किए हैं. इस तरह कुल 272 अवार्ड दीपशिखा को मिल चुके हैं. दीपशिखा के पिता ने बताया कि मेरी बेटी बचपन से ही पेंटिंग में शौक रखती है. कुछ भी मिल जाता पेंटिंग करने लग जाती थी. हमेशा अलग-अलग पेंटिंग बनाती थी. फिर हमें लगा कि ये पेंटिंग में अच्छा कर सकती है. हमने दीपशिखा को सपोर्ट करना शुरू कर दिया. हमें बहुत खुशी है कि 10th क्लास की बच्ची को अभी तक 272 अवार्ड मिल चुके हैं, जो बहुत बड़ी बात है.
.Tags: Local18, Noida newsFIRST PUBLISHED : April 4, 2024, 12:43 IST



Source link

You Missed

Bihar minister accused of assaulting YouTuber as Tejashwi Yadav steps in to ensure FIR
Top StoriesSep 16, 2025

बिहार मंत्री पर यूट्यूबर के साथ मारपीट का आरोप, तेजस्वी यादव ने एफआईआर दर्ज करने के लिए कदम बढ़ाया

पटना: नीतीश कुमार कैबिनेट के एक वरिष्ठ मंत्री पर उनके विधानसभा क्षेत्र दरभंगा जिले में जाने पर एक…

Scroll to Top