Sports

6 गेंद और 28 रन… ऋषभ पंत 2.0, नो लुक शॉट से उड़ाया गर्दा, स्टाइल में ठोकी लगातार दूसरी फिफ्टी| Hindi News



Rishabh Pant Video: ऋषभ पंत, टीम इंडिया का वो युवा बल्लेबाज जो 1 साल से ज्यादा क्रिकेट से दूर रहने के बाद आईपीएल 2024 में दमदार वापसी कर चुके हैं. केकेआर के खिलाफ पंत ने लगातार दूसरी हाफ सेंचुरी ठोकी. उन्होंने वेंकटेश अय्यर के ओवर में अपनी बल्लेबाजी से गर्दा उड़ा दिया. इस ओवर में पंत ने एक नो लुक शॉट भी लगाया. उनका यह छक्का सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. ओवर की सभी गेंदो पर पंत ने बाउंड्री ठोकी. 
1 ओवर में ठोके 28 रन
वेंकटेश अय्यर की ऋषभ पंत ने जमकर धुनाई कर दी. उन्होंने चौके से ओवर की शुरुआत की, इसके बाद दो लगातार छक्के जड़ दिए. दो छक्कों के बाद पंत ने चौकों की हैट्रिक लगाई. इस तरह से वेंकटेश के ओवर में उन्होंने 28 रन ठोक डाले. दो छक्कों में से एक छक्का पंत का नो लुक शॉट था. इसी ओवर में विस्फोटक पंत ने अपना अर्धशतक भी पूरा कर लिया. उन्होंने महज 25 गेंद में  4 चौकों और 5 गगनचुंबी छक्कों की बदौलत 55 रन की धांसू पारी खेली. 
(@CricCrazyJohns) April 3, 2024

स्टब्स ने भी ठोकी फिफ्टी पंत के अलावा स्टब्स ने भी धुआंधार पारी को अंजाम दिया. उन्होंने 4 चौके और इतने ही छक्के ठोक 32 गेंद में 54 रन ठोके. दोनों बल्लेबाजों ने शानदार बैटिंग की लेकिन टीम को जीत दिलाने में कामयाब नहीं हो सके. केकेआर की तरफ से वैभव अरोड़ा और वरुण चक्रवर्ती ने 3-3 विकेट लेकर दिल्ली की कमर तोड़ दी. शानदार गेंदबाजी के सामने दिल्ली को 106 रन से बड़ी हार का सामना करना पड़ा है. 
केकेआर ने लगाई जीत की हैट्रिक
केकेआर की टीम ने आईपीएल 2024 का आगाज लगातार दो जीत के साथ किया था. विशाखापट्टनम में भी केकेआर के बल्लेबाजों ने अपना रुतबा दिखाया. सलामी बल्लेबाजी सुनील नरेन ने महज 39 गेंद में 7 चौकों और इतने ही छक्कों की बदौलत 85 रन की आतिशी पारी खेली. इसके अलावा 18 साल के अंगकृष रघुवंशी ने भी ताबड़तोड़ बैटिंग की. रघुवंशी ने 54 रन ठोके, इसके बाद आंद्रे रसेल ने भी बहती गंगा में हाथ धोए और 41 रन ठोक डाले. इन पारियों की बदौलत केकेआर ने 273 रन बनाकर आईपीएल के इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया. 



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 7, 2025

चित्रकूट न्यूज़ : साहब हम जिंदा हैं…चित्रकूट में करोड़ों का कोषागार घोटाला, जिंदा होने का सुबूत देने पहुंच रहे पेंशनर

चित्रकूट कोषागार घोटाला: पुलिस ने 32 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा, 43 करोड़ से अधिक की रिकवरी…

Scroll to Top