Sunil Narine vs Ishant Sharma: आईपीएल के 16वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइटराइडर्स की टीमें आमने-सामने हुईं. विशाखापत्तनम में कोलकाता के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया. उसे सुनील नरेन ने तूफानी शुरुआत दिलाई. उन्होंने 21 बॉल पर ही फिफ्टी ठोक दी. सुनील ने दिल्ली के किसी भी गेंदबाज को नहीं बख्शा और मैदान के चारों ओर जमकर चौके-छक्के लगाए.
ईशांत की जबरदस्त धुनाई
नरेन ने अनुभवी गेंदबाज ईशांत शर्मा की सबसे ज्यादा कुटाई की. पारी के चौथे ओवर में ईशांत गेंदबाजी के लिए आए. इस ओवर में नरेन ने 26 रन ठोक डाले. उन्होंने पहली गेंद को मिड-ऑफ के ऊपर मारकर छह रन बटोरा. दूसरी गेंद ने स्क्वायर लेग बाउंड्री के बाहर भेज दिया. यह उनका ओवर में लगातार दूसरा छक्का था. नरेन ने तीसरी गेंद पर पॉइंट की तरफ चौका मारा. चौथी गेंद पर वह कुछ नहीं कर सके. पांचवीं गेंद पर मिड ऑफ की ओर छ्क्का मारा और छठी गेंद पर पॉइंट की तरफ चौका मारा.
Sunil Narine at it again @KKRiders are off to some start in Vizag!
Head to @JioCinema and @StarSportsIndia to watch the match LIVE#TATAIPL | #DCvKKR pic.twitter.com/UipTFUHznQ
— IndianPremierLeague (@IPL) April 3, 2024
Source link
Gujarat CM Patel announces Rs 10,000-crore relief package after unseasonal rains wreck 42 lakh hectares
“Unseasonal rains of a kind unseen in the last two decades have caused huge crop losses in multiple…

