Sports

कौन हैं एम सिद्धार्थ? विराट कोहली का विकेट लेकर मचाई सनसनी, 2 महीने पहले रातों-रात हुए थे फेमस| Hindi News



IPL 2024 RCB vs LSG: विराट कोहली, जिनका बोलबाला विश्वभर में है. वहीं, चिन्नास्वामी में विराट कोहली की बादशाहत से हर कोई वाकिफ है. इस मैदान पर विराट का विकेट लेना पहाड़ चढ़ने जैसा है. लेकिन लखनऊ के युवा स्पिनर एम सिद्धार्थ ने विराट को खूंटा गाढ़ने से पहले ही पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. विराट के विकेट के बाद चिन्नास्वामी में सन्नाटा छा गया, अब हर किसी के मन से सवाल है कि आखिर कौन हैं एम सिद्धार्थ? ये वो खिलाड़ी है जो 2 महीने पहले सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल में रातों-रात फेमस हो गया था. 
फाइनल में झटके थे 4 विकेट
सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में तमिलनाडु की टीम ने दूसरी बार खिताबी जीत दर्ज की. इस जीत के हीरो सिद्धार्थ ही साबित हुए थे. उन्होंने खिताबी जंग में 4 विकेट लिए, जिसके बाद उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया था. उन्होंने तमिलनाडु के लिए 12 विकेट झटके थे और टम को फाइनल तक पहुंचाने में बहुमूल्य योगदान दिया था. सिद्धार्थ को आईपीएल 2024 ऑक्शन से पहले केकेआर ने रिलीज कर दिया था. जिसके बाद एलएसजी ने इस खिलाड़ी पर दांव खेला. 
आईपीएल डेब्यू बना यादगार
सिद्धार्थ को केकेआर की तरफ से खेलने का मौका नहीं मिला था. लेकिन लखनऊ की तरफ से तीसरे मुकाबले में बतौर इम्पैक्ट प्लेयर उनकी एंट्री हुई. उन्होंने अपने डेब्यू को विराट के विकेट से यादगार बनाया. यह विकेट किसी ब्रेक थ्रू से कम नहीं था. विराट ने चिन्नास्वामी के मैदान पर पिछले मैच में 83 रन की पारी को अंजाम दिया था. इस बार भी विराट की शुरुआत दमदार थी. लेकिन सिद्धार्थ ने आरसीबी फैंस की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. विराट ने 16 गेंद में 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 22 रन की पारी को अंजाम दिया. 
RCB को 182 रन का टारगेट
आरसीबी अभी तक आईपीएल 2024 में एक भी जीत दर्ज करने में कामयाब नहीं हो सकी है. चिन्नास्वामी में आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. लखनऊ की तरफ से क्विंटन डिकॉक ने आतिशी अंदाज में 81 रन ठोके. वहीं, निकोलस पूरन का भी बल्ला जमकर बोला. इन पारियों की बदौलत लखनऊ ने आरसीबी के सामने 182 रन का लक्ष्य रखा. गेंदबाजी से लखनऊ की टीम ने शुरुआत में ही मैच में पकड़ बना ली. लखनऊ के गेंदबाजों ने 100 रन से पहले ही आरसीबी के 4 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया है. 



Source link

You Missed

नक्सली हथियार छोड़ने को तैयार! डिप्‍टी CM बोले- लेटर की सत्‍यता की जांच जरूरी
Uttar PradeshSep 17, 2025

महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा, दो साल पुराना निर्माण गुणवत्ता पर उठे सवाल।

अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा है। यह बातें सोशल मीडिया पर…

Scroll to Top