Uttar Pradesh

टार्गेट 370, 16 राज्य और 252 सीटें, हर एक बूथ के लिए बनी खास स्ट्रेटजी!



लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए प्रचार तेज हो गया है. बीजेपी की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत सभी नेता धुआंधार रैली और रोड शो कर रहे हैं. वहीं, विपक्ष ने रविवार को रामलीला मैदान में इकट्ठा होकर चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत कर दी. इस बार बीजेपी ने अपने लिए 370 सीटों का बड़ा लक्ष्य रखा है. इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए बीजेपी का विशेष ध्यान ऐसे 16 राज्यों पर है जिनमें पिछले दो लोकसभा चुनावों से पार्टी शानदार प्रदर्शन करते आ रही है. बीजेपी ने 2014 में उन 16 राज्यों की कुल 252 सीटें में से 218 पर जीत दर्ज की थी. 2019 में 220 सीटें पर विजय प्राप्त की थी.

इन 16 राज्यों में बेहतरीन प्रदर्शन के कारण ही 2014 में बीजेपी अकेले पूर्ण बहुमत पाने में सफल रही थी तो 2019 में ये आंकड़ा 300 के पार चला गया था. इस बार भी बीजेपी को अगर 370 सीटें जीतना है तो इन राज्यों में पुराने प्रदर्शन को पीछे छोड़ते हुए और ज्यादा सीटें जीतनी होंगी. इन 16 राज्यों में बीजेपी के वोट प्रतिशत की बात करें तो यह लगभग 50 प्रतिशत के आसपास था. इस बार बीजेपी अपनी सीटों के साथ-साथ मत प्रतिशत को भी बढ़ाने पर काम कर रही है.

बीजेपी ने तैयार की रणनीतिइन राज्यों में पिछले प्रदर्शन से और बेहतर करने के लिए बीजेपी ने रणनीति तैयार की है. इस रणनीति के तहत बीजेपी हर बूथ पर 370 वोट बढ़ाने के लिए काम कर रही है. यानी की पिछली बार उस बूथ पर जितने वोट मिले इस बार उसमें 370 वोट और जोड़ने हैं. इसके लिए पार्टी ने बूथ तक की टीम तैयार कर ली है. वहां बूथ अध्यक्षों के सम्मलेन कराए जा रहे हैं. पार्टी के बड़े नेता बूथ के कार्यकर्ताओं को वोट कैसे बढ़ाएं जाएं उसकी जानकारी दे रहे हैं. बूथ अध्यक्षों का सम्मान कर उनका मनोबल भी बढ़ाया जा रहा है.

इसके साथ ही इन राज्यों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद ध्यान दे रहे हैं. उन्होंने इन राज्यों में अपनी सभाएं शुरू कर दी हैं. उनके साथ पार्टी के सभी बड़े नेता इन राज्यों में लगातार दौरा कर रहे हैं और जीत की रणनीति तैयार कर रहे हैं.

यूपी की सभी 80 सीटों का टार्गेट370 के लक्ष्य को हासिल करने में यूपी का बहुत बड़ा योगदान होगा. यहां बीजेपी पिछले चुनाव में 62 और सहयोगियों के साथ 64 सीटें जीती थीं. बाद में दो उपचुनाव जीतकर कुल 66 सीटें जीतने में कामयाब हुई थी. बीजेपी अपने पुराने सहयोगियों को साथ लेकर और सुभासपा और आरएलडी को जोड़कर 80 में से 80 सीटें जीतने के लक्ष्य पर काम कर रही है. आरएलडी पश्चिम में जीत की राह आसान करेगी तो राजभर और अनुप्रिया पटेल और संजय निषाद बीजेपी को पूर्वांचल में मदद कर सकते हैं. इन सब सीटों पर जीत के लिए पार्टी ने पूरे देश में सभी लोकसभाओं में विस्तारक भेजे हैं जो जमीन की स्थिति से लगातार केंद्रीय नेतृत्व को अवगत कराते रहेंगे.

इस से पहले आपको बता दें पार्टी ने पिछले लोकसभा चुनाव में हारी हुई और कमजोर सीटों को लेकर अलग से रणनीति तैयार की है. इन सीटों की जिम्मेदारी केंद्रीय मंत्रियों को दी गई थी. ये मंत्री बीते 1 साल से इन सीटों पर जाकर काम कर रहे हैं.

कुछ राज्य ऐसे हैं जहां पार्टी ने गठबंधन के सहयोगियों के साथ पिछले चुनाव में शानदार प्रदर्शन किए थे. इसमें बिहार और महाराष्ट्र शामिल हैं. बिहार में 40 में से 39 सीटों पर जीत दर्ज की थी तो वहीं महाराष्ट्र में सहयोगियों के साथ 48 में से 41 सीटें जीतने में कामयाब हुई थी. बीजेपी बिहार में जहां नीतीश कुमार की वापसी से पिछले प्रदर्शन को रिपीट करने की कोशिश कर रही है, वहीं महाराष्ट्र में एनसीपी और शिवसेना में टूट और एमएनएस को साथ लेकर बीजेपी फिर से परचम लहराने की रणनीति पर काम कर रही हैं.
.Tags: Loksabha Election 2024, Loksabha ElectionsFIRST PUBLISHED : April 2, 2024, 18:46 IST



Source link

You Missed

Himachal BJP MLA Hans Raj booked under POCSO Act for alleged sexual assault on minor
Top StoriesNov 8, 2025

हिमाचल के बीजेपी विधायक हंस राज के खिलाफ माइनर पर यौन हमले के आरोप में पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज

हिमाचल प्रदेश के एक विधायक हंस राज के खिलाफ एक और मामला सामने आया है। यह मामला उनके…

authorimg
Uttar PradeshNov 8, 2025

मुस्कान की कब होगी डिलीवरी? सामने आ गई तारीख, किसका है बेटा? डीएनए टेस्ट पर अब भी सस्पेंश

मेरठः देश के चर्चित नीले ड्रम कांड वाला सौरभ हत्याकांड की मुख्य आरोपित पत्नी मुस्कान को लेकर बड़ी…

Scroll to Top