Sports

MI vs RR Gerald Coetzee breaks mayank yadav record bowls fastest ball of ipl 2024 | IPL 2024: 157.4 KM/H…मुंबई के गेंदबाज ने फेंक दी सीजन की सबसे तेज गेंद, 2 दिन भी नहीं टिका मयंक यादव का रिकॉर्ड



IPL 2024 Fastest Ball: आईपीएल के 14वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस को हार का सामना करना पड़ा. हार्दिक पांड्या की टीम को सीजन में तीसरी हार का सामना करना पड़ा है. मुंबई को इससे पहले गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद ने हराया था. मुंबई के लिए इस मैच में आकाश मधवाल की गेंदबाजी को छोड़कर कुछ भी अच्छा नहीं हुआ. आकाश ने सीजन में अपना पहला मैच खेला और 3 विकेट लिए. उनके अलावा साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएत्जे ने एक उपलब्धि जरूर हासिल की. 
कोएत्जे का दिखा रफ्तारकोएत्जे इस सीजन में सबसे तेज गेंद फेंकने वाले बॉलर बन गए. उन्होंने लखनऊ सुपर जाएंट्स के मयंक यादव के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. कोएत्जे ने 2.3 ओवर में 36 रन लुटाए. उन्होंने इस मैच में एक गेंद 157.4 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से की. यह इस आईपीएल में किसी गेंदबाज द्वारा फेंकी गई सबसे तेज गेंद है. उन्होंने दो दिन पहले ही मयंक यादव द्वारा बनाए गए रिकॉर्ड को तोड़ दिया.

 
मयंक ने पंजाब के खिलाफ बनाया था रिकॉर्ड
लखनऊ सुपर जाएंट् के नए तेज गेंदबाज मयंक यादव ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 30 मार्च को डेब्यू किया था. उन्होंने अपनी रफ्तार से सबको चौंका दिया. यहां तक कि भारत के लिए लंबे समय तक खेलने वाले पंजाब के कप्तान शिखर धवन भी हैरान हो गए थे. वह मयंक की गेंद को ठीक से नहीं खेल प रहे थे. मयंक ने 155.8 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद की थी. उन्होंने 27 रन देकर 3  विकेट लिए थे.
ये भी पढ़ें: IPL 2024: ‘हम लड़ते रहेंगे..’ हार की हैट्रिक के बाद हार्दिक पांड्या ने फैंस से किया वादा, ट्रोलर्स के मुंह पर ताला लगाने का है प्लान
IPL 2024 में सबसे तेज गेंद करने वाले बॉलर

शॉन टेट का नहीं तोड़ पाए रिकॉर्ड
गेराल्ड कोएत्जे के पास आईपीएल में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका था. वह आईपीएल इतिहास में सबसे तेज गेंद फेंकने वाले बॉलर बन जाते, लेकिन वह मामूली अंतर से चूक गए. आईपीएल इतिहास में सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के शॉन टेट के नाम दर्ज है. उन्होंने 2011 में 157.71 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद की थी. 



Source link

You Missed

perfGogleBtn
Uttar PradeshNov 3, 2025

सेहत रखें फिट, कमाई में हिट…नवंबर में उगाएं ये 5 हरे साग, देखते ही टूट पड़ते हैं लोग, ऑल टाइम फेवरेट

नवंबर महीना किसानों और बागवानों के लिए साग उगाने का सुनहरा समय होता है. थोड़ी सी मेहनत और…

AI-generated image of BJP’s Babulal Soren sparks row ahead of Jharkhand bypoll
Top StoriesNov 3, 2025

जार्कंड के उपचुनाव से पहले भाजपा के बाबूलाल सोरेन की AI द्वारा तैयार की गई तस्वीर ने विवाद पैदा कर दिया है

रांची: झारखंड के घाटसिला विधानसभा उपचुनाव से पहले भाजपा उम्मीदवार बाबूलाल सोरेन के एक भ्रामक आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस (एआई)…

perfGogleBtn
Uttar PradeshNov 3, 2025

सुबह की सैर, सेल्फी ब्रिज और चाय की चुस्की…सुल्तानपुर का नेचर पॉइंट, जहां से दिन की शुरुआत होती है मुस्कान के साथ।

सुल्तानपुर का नेचर पॉइंट: सुबह की सैर, सेल्फी ब्रिज और चाय की चुस्की सुल्तानपुर शहर में एक ऐसा…

Scroll to Top