IPL 2024 Schedule: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने 2 अप्रैल को बड़ा फैसला किया. उसने आईपीएल में दो मैचों के शेड्यूल को बदल दिया है. कोलकाता नाइटराइडर्स, राजस्थान रॉयल्स, गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स की टीमों पर इसका असर पड़ेगा. इस बात के संकेत पहले ही मिल गए थे कि एक मैच के शेड्यूल में बदलाव हो सकता है, लेकिन बीसीसीआई ने दो मुकाबलों की तारीखों में बदलाव करके सबको चौंका दिया.
शेड्यूल में क्या बदलाव हुआ?कोलकाता नाइटराइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच पहले 17 अप्रैल को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में मुकाबला होने वाला था. अब यह मैच इसी मैदान पर एक दिन पहले 16 अप्रैल को आयोजित होगा. इस कारण 16 तारीख को पहले से तय मैच के शेड्यूल में बदलाव करना पड़ा. गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 16 अप्रैल को होने वाला मैच अब 17 तारीख को होगा.
India resumes visa centre operation in Dhaka, functioning suspended at two others following protests
The reports said in both the rallies the protestors accused India of sheltering deposed prime minister Sheikh Hasina…

