Uttar Pradesh

लड़का था कॉलेज में, पापा को आ गया फोन, कहा- हेल्लो आपका बेटा रेप किया है…



बस्तीः उत्तर प्रदेश के बस्ती में हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक साइबर ठगर ने सीबीआई अफसर बनकर करीब डेढ़ लाख रुपये की ठगी कर ली. आरोपी ने पीड़ित पिता को फोन कर कहा, ‘सीबीआई अफसर बोल रहा हूं, तुम्हारा बेटा रेप केस में फंस गया है, अगर उसे बचाना चाहते हो तो पैसे भेजो.’ वहीं बेटे के बारे में इस तरह की खबर सुनकर शख्स ने पैसा भेज दिया. हालांकि जबतक पीड़ित को घटना की सच्चाई पता चली तो वो हैरान रह गया.

वहीं जब उन्होंने कॉल बैक किया तो ठग का फोन बंद आर रहा था. पीड़ित पिता ने थाने में शिकायत दर्ज करा दी है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. यह पूरा मामला जिले के मुंडेरवा थाना क्षेत्र के कुरियार गांव की है. बस्ती जिले में साइबर ठगों ने सीबीआई अफसर बन बेटे को रेप का आरोपी बताकर पीड़ित पिता से 1.37 लाख रुपये की ऑनलाइन ठगी कर ली. पीड़ित पिता रामरक्षा ने बताया कि ठगों ने जब उन्हें फोन कर धमकाया तो वह डर गए.

इस दौरान ठग ने पीड़ित को तीन अलग-अलक खातों की डिटेल भेजी और फिर कुल 1 लाख 37 हजार रुपये ट्रांसफर कराए. ठग ने फोन कर कहा, ‘तुम्हारे बेटे को नोएडा स्थित उसके कॉलेज से लाकर रेप केस के मामले में बंद किया गया है. यदि अपने बेटे को छुड़ाना चाहते तो पैसे की व्यवस्था करो.’ इसके अलावा एक और मामला संज्ञान में आया है, जहां रुदौली थाना क्षेत्र में पिता को फोन कर साइबर ठगों ने किडनैपिंग की झूठी कहानी बताक डेढ़ लाख रुपये ठग लिए. साइबर ठगों ने पीड़ित के बेटे की हूबहू आवाज सुनाकर ठगी की है. ठगों ने दावा किया कि उनका बच्चा उनके कब्जे में है.
.Tags: Basti news, Cyber CrimeFIRST PUBLISHED : April 2, 2024, 12:15 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshSep 16, 2025

अब सीटी स्कैन के लिए नहीं लगाने पड़ेंगे चक्कर, जिम्स में हुई नई मशीनों की शुरुआत, अब जांच होगी समय पर और सस्ती

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने सोमवार को कासना स्थित राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान…

Scroll to Top