Uttar Pradesh

आखिर कहां है अतीक परिवार की ये तीन महिलाएं? ढूंढते-ढूंढते थक गई पुलिस, पता बताने वाले को इतने का इनाम



अतीक अहमद की मौत ने अचानक ही देश को हैरान कर दिया था. किसने सोचा था कि इतने बड़े बदमाश की हत्या मीडिया के सामने ही कर दी जाएगी. खैर, इंसान अपने कर्म के आधार पर अपना अंजाम पाता है और ये बात अतीक अहमद पर फिट बैठती है. हालांकि, अतीक की मौत के बाद से उसके परिवार की तीन महिलायें गायब है. पुलिस इन तीनों को ढूंढ-ढूंढकर थक गई लेकिन इनका कहीं नामोनिशान नहीं मिल पा रहा है.

अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन लंबे समय से गायब है. उसके ऊपर पुलिस ने पचास हजार का इनाम घोषित कर रखा है. लेकिन अब प्रयागराज पुलिस ने अतीक अहमद की बहन आयशा नूरी और अशरफ की पत्नी जैनब फातिमा के ऊपर भी इनामी राशि घोषित कर दी है. जो भी इनकी जानकारी देगा, उसे इनाम के तौर पर पच्चीस-पच्चीस हजार रुपए दिए जायेंगे.

लगातार भाग रही है अतीक की पत्नीपुलिस को मिली जानकारी के मुताबिक़, अतीक की पत्नी और जैनब फातिमा इन दिनों एक साथ ही रह रही है. पहले दोनों अलग-अलग फरार थी. लेकिन अभी साथ रह रही है. इतना ही नहीं, अतीक की बहन भी अपनी भाभी के साथ रह रही है. यानी अगर इन्हें ढूंढने में पुलिस को सफलता मिलती है तो एक साथ तीनों ही पकड़ी जाएगी. पुलिस लगातार इन्हें पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन चला रही है लेकिन सफलता नहीं मिल पा रही है.

लोगों से मांगी मददअब प्रयागराज पुलिस ने तीनों पर इनामी राशि घोषित कर दी है. इसके पीछे मकसद है लोकल लोगों के जरिये तीनों को पकड़ना. पुलिस छोटे से सुराग पर भी सर्च ऑपरेशन चला रही है. इससे पहले पुलिस को जानकारी मिली कि वो धूमनगंज के हटवा गांव में छिपी है. पुलिस ने तुरंत वहां तलाशी ली. लेकिन तीनों ही वहां से भागने में सफल हो गई.
.Tags: Ajab Gajab, Atiq Ahmed, Atiq Ahmed Case History, Mafia Atiq Ahmed, Shocking newsFIRST PUBLISHED : April 2, 2024, 10:54 IST



Source link

You Missed

Thousands of Indian-origin truckers affected by new US language rules
Top StoriesNov 3, 2025

अमेरिका में नए भाषा नियमों से प्रभावित हुए हैं हजारों भारतीय मूल के ट्रक ड्राइवर

चंडीगढ़: अमेरिका में इस साल लगभग 7248 व्यावसायिक ट्रक ड्राइवरों को अंग्रेजी प्रवीणता परीक्षण में असफल होने के…

Muslim cleric booked over alleged ‘anti-national’ activities, foreign funding violations
Top StoriesNov 3, 2025

मुस्लिम क्लर्क के खिलाफ ‘अंतरराष्ट्रीय’ गतिविधियों और विदेशी फंडिंग उल्लंघन के आरोपों पर केस दर्ज

अधिकारियों ने विदेशी योगदानकर्ताओं से आने वाले संदिग्ध प्रवाह को ट्रेस किया जो इन एनजीओ के जुड़े कई…

Scroll to Top