Ravi Achan Dies: इंडियन प्रीमियर लीग के बीच क्रिकेट जगत के लिए एक मनहूस खबर सामने आई है. पूर्व भारतीय क्रिकेटर रवि अचन ने दुनिया को अलविदा कह दिया है. केरल क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान पालियथ रवि अचन का वृद्धावस्था संबंधित बीमारियों के चलते निधन हो गया. वह 96 वर्ष के थे. अचन ऑलराउंडर थे. उन्होंने 1952 से 1970 तक केरल के लिए 55 फर्स्ट क्लास मैच खेले, जिसमें 1107 रन बनाए और 125 विकेट लिए. उनके परिवार में उनके बेटे के. राम मोहन हैं. सूत्रों के मुताबिक अचन का अंतिम संस्कार मंगलवार को चेंदमंगलम में होगा.
वेब सीरीज देख बनाया किडनैपिंग का प्लान, लड़की को रास्ते से उठाया, मांग लिए 30 लाख, फिर हुआ खेल
Last Updated:December 20, 2025, 15:09 ISTउत्तर प्रदेश के मथुरा शहर की जैत पुलिस ने अपह्रत छात्रा को सकुशल…

