Uttar Pradesh

मुख्तार अंसारी की मौत के बाद बांदा जेल अधीक्षक को मिली जान से मारने की धमकी, FIR दर्ज



बांदा. मुख्तार अंसारी की मौत के बाद बांदा जेल के अधीक्षक वीरेश राज शर्मा को जान से मारने की धमकी मिली. सीयूजी नंबर पर जान से मारने की धमकी मिली. अज्ञात व्यक्ति ने जेल अधीक्षक के मोबाइल नम्बर में फोन करके धमकी दी. जेल अधीक्षक की तहरीर में अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया. बांदा मण्डल कारागार में ही माफिया डॉन मुख्तार अंसारी कैद था. पुलिस ने धमकी देने वाले नंबर की कॉल रिकॉर्डिंग सहित जांच पड़ताल शुरू कर दी है. दो दिन पहले ही जनपद बांदा के कई आलाधिकारी तथा न्यायिक मजिस्ट्रेट मुख्तार संबंधी हर एक बिंदु को जांच करने मंडल कारागार पहुंचे थे.

इधर, मुख्तार के दिल और बिसरा की जांच लखनऊ में होगी. मुख्तार का दिल और विसरा लखनऊ फॉरेंसिक लैब भेजा गया है. ब्लड क्लॉटिंग के चलते दिल का कुछ हिस्सा पीला पाया गया था. पोस्टमॉर्टम में हार्ट अटैक से मौत की बात सामने आई है.

मुख्तार के भाई अफजाल अंसारी ने अजीब दावा करते हुए कहा कि जांच के लिये उनका बिसरा प्रिजर्व हुआ है. मुख्तार का शव इस तरह दफन किया गया है कि 20 साल बाद भी परीक्षण हो सकता है. अफजाल ने यह भी कहा, ‘सरकार समझ रही है कि मुख्तार अंसारी की कहानी का द एंड कर दिया है लेकिन ऐसा नहीं है. कहानी अब शुरू होगी. ये सही है कि मुख्तार अब दुनिया में नहीं रहे. जो राज धर्म है, उसकी हत्या हुई है, कोई इसे बहादुरी मान ले तो अलग बात है. डॉक्टर,जेल प्रशासन, एलआईयू, एसटीएफ ने वेल प्लान्ड उनका मर्डर किया है. किसी की औकात का पता उसकी अन्तिम यात्रा से चलती है.’
.Tags: Banda News, UP newsFIRST PUBLISHED : April 1, 2024, 20:06 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 8, 2025

आज का वृषभ राशिफल : दुश्मनों से सावधान! वृषभ राशि आज न करें ये गलती, लव लाइफ की अनबन पर लगेगी ब्रेक – उत्तर प्रदेश समाचार

आज का वृषभ राशि 8 नवंबर 2025: दुश्मनों से सावधान रहें और वाहन चलाने में सावधानी बरतें आज…

ABV Hosts Annamacharya Music Final Dec 20 Hitec City
Top StoriesNov 8, 2025

एबीवी द्वारा आयोजित अन्नमचार्य संगीत अंतिम दिसंबर 20 हाइटेक सिटी

हैदराबाद: डॉ शोभा राजू द्वारा स्थापित प्रसिद्ध गायक डॉ शोभा राजू द्वारा स्थापित अन्नमचार्य भवन वाहिनी (एबीवी) द्वारा…

Scroll to Top