Sports

IPL 2024 Yuzvendra Chahal equals Bumrah Mumbai Indians makes shameful record against Rajasthan at Wankhede | IPL 2024: युजवेंद्र चहल ने की बुमराह की बराबरी, मुंबई ने राजस्थान के खिलाफ वानखेड़े में बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड



MI vs RR IPL 2024: आईपीएल के 14वें मैच में मुंबई इंडियंस को हार का सामना करना पड़ा. उसे राजस्थान रॉयल्स ने वानखेड़े स्टेडियम में 6 विकेट से हरा दिया. मुंबई की सीजन में लगातार तीसरी हार है. हार्दिक पांड्या की कप्तानी में टीम का प्रदर्शन बद से बदतर होता जा रहा है. एक समय था जब हार्दिक ने गुजरात टाइटंस के लिए बतौर कप्तान शुरुआती तीन मैचों में जीते थे. 2022 में उन्होंने हैट्रिक जीत के साथ शुरुआत की थी, लेकिन मुंबई के लिए वह ऐसा नहीं कर पाए. यहां उनकी कप्तानी की शुरुआत लगातार तीन हार के साथ हुई है.
राजस्थान का सीजन में कमालराजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. उनके गेंदबाजों ने इस निर्णय को सही साबित किया और मुंबई की टीम को 20 ओवर में 125/9 के स्कोर पर रोक दिया. उसके बाद राजस्थान के बल्लेबाजों ने 15.3 ओवर में 4 विकेट पर 127 रन बनाकर मैच को जीत लिया.  राजस्थान इस सीजन में विपक्षी के मैदान पर जीतने वाली दूसरी टीम बन गई है. उससे पहले कोलकाता नाइटराइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) को उसके होमग्राउंड पर हराया था.
ये भी पढ़ें: MI vs RR: वानखेड़े में डर गए रोहित शर्मा! फैन ने तोड़ा सुरक्षा घेरा…हिटमैन और ईशान ने जीता दिल
मुंबई का शर्मनाक रिकॉर्ड
मुंबई की टीम ने राजस्थान के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए वानखेड़े स्टेडियम में सबसे कम स्कोर बनाया है. उसने इससे पहले 2011 में पहले बैटिंग करते हुए 5 विकेट पर 133 रन बनाए थे. अब मुंबई की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 125 रन ही बना सकी. यह इस सीजन में किसी टीम का सबसे लोएस्ट स्कोर भी है.
ये भी पढ़ें: कौन हैं श्रेयस अय्यर की रूमर्ड गर्लफ्रेंड? देखें PHOTOS
चहल ने की बुमराह की विकेट
युजवेंद्र चहल ने इस मैच में तीन विकेट लिए. उन्होंने तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या और गेराल्ड कोएत्जे को आउट किया. चहल ने 20वीं बार आईपीएल के किसी मैच में 3 या उससे अधिक विकेट लिए हैं. इस मामले में उन्होंने जसप्रीत बुमराह की बराबरी कर ली. बुमराह ने भी 20 बार आईपीएल के मैच में 3 या उससे अधिक विकेट चटकाए हैं. लसिथ मलिंगा ने 19 और अमित मिश्रा ने 17 बार ऐसा किया है.



Source link

You Missed

नक्सली हथियार छोड़ने को तैयार! डिप्‍टी CM बोले- लेटर की सत्‍यता की जांच जरूरी
Uttar PradeshSep 17, 2025

महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा, दो साल पुराना निर्माण गुणवत्ता पर उठे सवाल।

अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा है। यह बातें सोशल मीडिया पर…

Scroll to Top