MI vs RR Match Report: आईपीएल 2024 में मुंबई की हार का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. टीम को लगातार मिलती हार नए कप्तान हार्दिक पांड्या के लिए जख्मों पर नमक छिड़कने का काम कर रही है. पहले ही लगातार दो हार से कप्तान हार्दिक को जमकर ट्रोल होना पड़ रहा था. अब घरेलू मैदान वानखेड़े में मुंबई की हार ने उनके जख्मों को कुरेद दिया है. राजस्थान रॉयल्स ने वानखेड़े में मुंबई के गुरूर को तोड़ दिया है. संजू सैमसन एंड कंपनी ने मुबंई को इस मुकाबले में 6 विकेट से बुरी तरह से रौंद दिया.
ट्रेंट बोल्ट ने तोड़ी MI की कमरइस मुकाबले में राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर लिया. जिसके बाद घातक गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट भूखे शेर की तरह मुंबई पर हावी हो गए. उन्होंने पहले ही ओवर में रोहित शर्मा और नमन धीर को बिना खाता खोले ही पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. भारी दवाब का नतीजा ऐसा था कि मुंबई ने महज 20 रन के स्कोर पर अपने 4 बल्लेबाज खो दिए. हालांकि, कप्तान हार्दिक पांड्या और तिलक वर्मा की बहुमूल्य पारियों की बदौलत मुंबई 100 के पार पहुंची. हार्दिक ने 34 रन बनाए जबकि तिलक वर्मा ने 32 रन की पारी खेली.
चहल ने भी झटके 3 विकेट
ट्रेंट बोल्ट के बाद युजवेंद्र चहल ने भी बहती गंगा में हाथ धो लिए. बोल्ट ने 3 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया. इसके बाद युजवेंद्र चहल ने पुछल्ले बल्लेबाजों को अपने जाल में फंसाया. वहीं, नांद्रे बर्गर ने 2 विकेट अपने नाम किए. कसी गेंदबाजी के चलते मुंबई की टीम 125 रन स्कोर पर ही रुक गई. राजस्थान ने 126 रन के लक्ष्य को रियान पराग की बेहतरीन बल्लेबाजी की बदौलत आसानी से हासिल कर लिया.
रियान पराग ने की शानदार बैटिंग
राजस्थान की टीम ने सूझ-बूझ भरी शुरुआत की. लेकिन टीम ने 50 रन के भीतर अपने 3 विकेट गंवा दिए थे. लेकिन रियान पराग ने बल्ले से फंदा कसा. उन्होंने शानदार 39 गेंद में 5 चौके और 3 छक्कों की मदद से 54 रन की मैच विनिंग पारी खेली. राजस्थान ने लगातार तीसरी जीत दर्ज कर सीजन की जबरदस्त शुरुआत की है. वहीं, मुंबई के लिए यह सीजन बुरे सपने की तरह साबित हो रहा है.
Hoteliers in Siliguri impose ban on Bangladeshi tourists amid Dhaka’s political turmoil
KOLKATA: An association of hoteliers in West Bengal has decided to temporarily stop providing accommodation to Bangladeshis in…
