IPL Mega Auction: आईपीएल का 17वां सीजन जारी है. इसी बीच अगले सीजन की तैयारी शुरू हो गई है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आईपीएल के टीम मालिकों की एक बड़ी मीटिंग बुलाई है. इसका आयोजन 16 अप्रैल को अहमदाबाद में होगा. इस दौरान कई फैसले लिए जाएंगे. उसी दिन गुजरात टाइटंस की टीम दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेलेगी.
10 टीमों के मालिकों को भेजा गयाआईपीएल फ्रेंचाइजी के सभी 10 मालिकों को मीटिंग के लिए इंविटेशन भेजा गया है. हालांकि, यह अनुमान लगाया गया है कि मालिकों के साथ उनके सीईओ और मैनेजमेंट के कुछ लोग भी मीटिंग में हिस्सा ले सकते हैं. क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, बैठक में महत्वपूर्ण मुद्दों को उठाए जाने की उम्मीद है. बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी, सचिव जय शाह और आईपीएल अध्यक्ष अरुण सिंह धूमल इसमें शामिल होंगे. माना जा रहा है कि मीटिंग के संबंध में लेटर आईपीएल के सीईओ हेमांग अमीन ने भेजा है.
ये भी पढ़ें: DC vs CSK: ऋषभ पंत ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए ठोक दिया दावा, IPL 2024 में दिखाया ट्रेलर
मेगा ऑक्शन को लेकर होगी चर्चा
रिपोर्ट के मुताबिक, हेमांग अमीन ने मीटिंग के मुद्दों को नहीं बताया है, लेकिन अचानक बुलाई गई मीटिंग को देखते हुए यह उम्मीद लगाई जा रही है कि बीसीसीआई नीतिगत निर्णयों पर ध्यान देगा. खासकर अगले सीजन के लिए होने वाले मेगा-ऑक्शन को लेकर चर्चा होने की उम्मीद है. इस दौरान आईपीएल के आगे की रणनीति पर बात की जाएगी. मीटिंग में मेगा ऑक्शन से पहले खिलाड़ियों के रिटेंशन को लेकर बात की जाएगी. यह सबसे बड़ा मुद्दा होगा.
ये भी पढ़ें: Watch: धोनी ने एक हाथ से ठोका दनदनाता छक्का, फीमेल फैन का खुला रह गया मुंह, Video वायरल
रिटेंशन की संख्या क्यों होनी चाहिए बढ़ोतरी?
रिटेंशन के मुद्दे ने आईपीएल की फ्रेंचाइजियों को दो हिस्सों में बांट दिया है. कुछ का मानना है कि मौजूदा संख्या 4 सही है तो कुछ इसमें बढ़ोतरी चाहते हैं. अभी संख्या पर किसी की कोई सहमति नहीं है. इन्हीं कारणों से बीसीसीआई सबसे बात करना चाहता है. दरअसल, कई टीमों का मानना है कि उन्होंने खुद को स्थापित कर लिया है तो सिर्फ 4 खिलाड़ियों को रिटेन करने से मुख्य टीम टूट जाती है. ब्रांड वैल्यू और फैन बेस में इससे असर पड़ता है. ऐसे में कुछ फ्रेंचाइजियों ने सुझाव दिया है कि रीटेन खिलाड़ियों की संख्या 8 तक होनी चाहिए.
ये भी पढ़ें: IPL 2024: जीत के जश्न के बीच ऋषभ पंत के लिए आई बुरी खबर, BCCI ने अचानक दिया बड़ा झटका
राइट टू मैच कार्ड की होगी वापसी?
कुछ ऐसी टीमें भी हैं जो इतने अधिक खिलाड़ियों की रीटेन करने का विरोध कर रहा है. वह छोटी संख्या को ही प्राथमिकता दे रहे हैं. कुछ टीमों का यह भी मानना है कि राइट टू मैच कार्ड का इस्तेमाल फिर से होना चाहिए. यह 2022 मेगा ऑक्शन में नहीं था. 2022 में सिर्फ 4 खिलाड़ियों को रीटेन करने की अनुमति दी गई थी. अधिकतम 3 भारतीय और 2 विदेशी खिलाडी को रीटेन करने की अनुमति थी. सैलरी कैप में भी बढ़ोतरी हो सकती है. मिनी ऑक्शन में यह एक टीम के लिए 100 करोड़ रुपये थी. इस बार इसमें वृद्धि देखी जा सकती है.

Bhopal Diary | BJP MLA’s controversial remarks ruffle feathers
Second-time BJP MLA Pannalal Shakya’s apprehension at a public event in Guna district about a potential civil war-like…