Uttar Pradesh

IBPS Sarkari Jobs: 50 लाख की सरकारी नौकरी पाने का मौका, नहीं देनी होगी परीक्षा, डायरेक्‍ट होंगी भर्तियां



IBPS Recruitment 2024: अगर आप सरकारी नौकरी करना चाहते हैं, तो आपके लिए अच्‍छे अवसर हैं. खास बात यह है कि अगर इन भर्तियों के लिए निर्धारित योग्‍यताएं आपके पास हैं, तो आप 50 लाख रुपये सालाना के पैकेज वाली नौकरी भी पा सकते हैं. बता दें कि द इंस्टिट्यूट ऑफ पर्सनल सेलेक्‍शन (IBPS) की ओर से प्रोफेसर, असिस्‍टेंट जनरल मैनेजर, रिसर्च एसोसिएट, हिन्‍दी ऑफिसर, डिप्‍टी मैनेजर अकाउंट व एनालिस्‍ट प्रोग्रामर्स के पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं इन पदों के लिए 12 अप्रैल 2024 तक आवेदन किया जा सकता है.

IBPS jobs application: कौन कर सकता है अप्‍लाईद इंस्‍टीटयूट ऑफ पर्सनल सेलेक्‍शन की इन भर्तियों के लिए कुछ योग्‍यताएं निर्धारित की गई हैं, जिनके पास ये योग्‍यताएं और अर्हताएं हैं, वही इन पदों के लिए आवेदन कर पाएंगे.

professor jobs: प्रोफेसर: इस पद के लिए आवेदन करने वाले अभ्‍यर्थी का 55 प्रतिशत अंकों के साथ पीएचडी पास होना जरूरी है. साथ 12 साल का कार्य अनुभव भी मांगा गया है. इस पद के लिए 47 से 55 वर्ष तक के अभ्‍यर्थी अप्‍लाई कर सकते हैं. इस पद पर सेलेक्शन के बाद हर महीने 2 लाख 92 हजार 407 रुपये सैलेरी मिलेगी, वहीं सालाना पैकेज 50 लाख 10 हजार 552 रुपये निर्धारित है.

 Assistant general manager jobs: असिस्‍टेंट जनरल मैनेजर(इंफॉर्मेशन टेक्‍नोलॉजी): इसके लिए अभ्‍यर्थी के पास इलेक्ट्रॉनिक्स/  इलेक्ट्रिकल एंड टेलीकम्‍युनिकेशन/ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कंम्‍युनिकेशन/ कंप्‍यूटर साइंस आदि में बैचलर या मास्‍टर डिग्री होनी चाहिए. साथ ही संबंधित क्षेत्र में दस साल का अनुभव होना चाहिए. 35 वर्ष से लेकर 50 साल तक का कोई भी अभ्‍यर्थी इसके लिए आवेदन कर सकता है. सेलेक्‍ट होने वाले उम्‍मीदवार को सालाना 34 लाख 69 हजार 762 रुपये और हर महीने एक लाख 90 हजार 455 रुपये की सैलरी मिलेगी.

Research associate jobs: रिसर्च एसोसिएट: इसके लिए साइकोलॉजी/ एजुकेशन/ साइकोलॉजी मेजरमेंट/ स्ट्रैटिक्स एचआर में मैनेजमेंट आदि विषयों में 55 प्रतिशत अंकों के साथ पोस्‍ट ग्रेजुएशन होना जरूरी है. साथ ही कम से कम एक साल का अनुभव मांगा गया है. आयुसीमा 23 से 30 वर्ष निर्धारित की गई है. इस पद के लिए सालाना पैकेज 16 लाख 34 हजार 271 रुपये है.

Hindi officer jobs: हिन्‍दी ऑफिसर: इस पद के लिए अभ्‍यर्थी का हिन्‍दी व अंग्रेजी विषय से पोस्‍ट ग्रेजुएट होना अनिवार्य है. साथ ही ट्रांसलेशन के कार्य में एक साल का अनुभव होना चाहिए. इसके लिए न्‍यूनतम उम्र 23 साल और अधिकतम 30 वर्ष तय की गई है. इसका सालाना पैकेज भी 16 लाख 34 हजार 271 रुपये है.

Analyst programmer vacancy: एनालिस्‍ट प्रोग्रामर: एनालिस्‍ट प्रोग्रामर्स के पदों के लिए अभ्‍यर्थी के पास कंप्‍यूटर साइंस या कंप्‍यूटर इंजीनियरिंग में बीटेक या बीई एमसीए/ एमएससी(आईटी) की डिग्री होना जरूरी है. इन पदों के लिए भी 23 से 30 वर्ष की उम्र वाला अभ्‍यर्थी आवेदन कर सकता है. इस पद के लिए सालाना पैकेज 13 लाख 21 हजार 120 रुपये निर्धारित है.

यहां देखें पूरा नोटिफिकेशन 

IBPS Selection process: कैसे होगा सेलेक्‍शनप्रोफेसर और असिस्‍टेंट जनरल मैनेजर के पद के लिए अभ्‍यर्थियों को किसी तरह की कोई लिखित परीक्षा नहीं देनी होगी. प्रोफेसर पद पर सेलेक्‍शन के लिए प्रजेंटेशन/ ग्रुप एक्‍सरसाइज और इंटरव्‍यू होगा. वहीं असिस्‍टेंट जनरल मैनेजर के लिए सिर्फ ग्रुप एक्‍सरसाइज और पर्सनल इंटरव्‍यू होगा. रिसर्च एसोसिएट/ हिन्‍दी ऑफिसर/ डिप्‍टी मैनेजर अकाउंटस/ एनालिस्‍ट प्रोग्रामर्स आदि पर सेलेक्‍शन के लिए अभ्‍यर्थी को ऑनलाइन एग्‍जाम स्‍कील टेस्‍ट और इंटरव्‍यू देना होगा.
.Tags: Government jobs, Govt Jobs, Jobs, Jobs 18, Jobs in india, Jobs newsFIRST PUBLISHED : April 1, 2024, 17:50 IST



Source link

You Missed

Indian Sikh pilgrims enter Pakistan, first major crossing since Operation Sindoor
Top StoriesNov 4, 2025

भारतीय सिख तीर्थयात्री पाकिस्तान में प्रवेश करते हैं, ऑपरेशन सिंदूर के पहले बड़े पार के बाद

पाकिस्तान ने मंगलवार को भारत से दर्जनों सिख तीर्थयात्रियों का स्वागत किया, जैसा कि एएफपी के पत्रकारों ने…

authorimg
Uttar PradeshNov 4, 2025

तीन दिन का पैकेज 2 लाख! फिर भी कमरे फुल, क्रूज बुकिंग भी 15 गुना बढ़ी, काशी में होटल के दामों ने लंदन-दुबई को भी पीछे छोड़ा

वाराणसी की पर्यटन इंडस्ट्री में जबरदस्त बूस्ट, होटल और क्रूज की बुकिंग तीन से चार गुना बढ़ गई…

Pawan Kalyan Stresses Quality, Zero Irregularities for Rs.2000 Cr SASCI funds for Rural Roads
Top StoriesNov 4, 2025

पवन कल्याण ने 2000 करोड़ रुपये के SASCI के ग्रामीण सड़कों के लिए 2000 करोड़ रुपये के निधि के लिए गुणवत्ता और शून्य अनियमितताओं पर जोर दिया।

अमरावती: आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण ने मंगलवार को केंद्र सरकार द्वारा राज्यों के लिए विशेष सहायता…

Scroll to Top