MI vs RR: IPL 2024 से पहले मुंबई इंडियंस ने कप्तानी पर दांव क्या खेला, कि टीम जीत के लिए तरसती नजर आई. अभी तक दोनों मुकाबलों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है. लेकिन अब तीसरे मैच में मुंबई की जीत लगभग पक्की नजर आ रही है. जिसकी वजह है टीम का घरेलू स्टेडिम. अभी तक आईपीएल में 13 मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें मेजबान टीम का जलवा देखने को मिला है. अभी तक एकमात्र आरसीबी ऐसी टीम है जिसे घरेलू स्टेडिम पर शिकस्त झेलनी पड़ी है.
राजस्थान की बेहतरीन शुरुआतसंजू सैमसन की कप्तानी वाली टीम राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2024 में कमाल की शुरुआत की है. टीम ने लगातार 2 मुकाबलों में जीत दर्ज की. यह दोनों मुकाबले राजस्थान ने घरेलू मैदान पर जीते. अब संजू सैमसन एंड कंपनी वानखेड़े में मुंबई को टक्कर देने के लिए उतर रही है, ऐसे में टीम के लिए यह बड़ा चैलेंज साबित हो सकता है. वहीं, मुंबई की टीम घरेलू मैदान पर पहला मैच खेलने उतरेगी. इससे पहले दोनों मुकाबले में हार्दिक की टीम ने मेजबान चेन्नई और हैदराबाद के खिलाफ गंवाए. यह सिलसिला जारी रहा तो मुंबई की टीम का खाता खुल जाएगा.
हार्दिक की कप्तानी पर सवाल
मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2024 के ऑक्शन से पहले कप्तानी पर बड़ा दांव खेला था. अपने भविष्य को देखते हुए फ्रेंचाइजी ने 5 बार के चैंपियन कप्तान रोहित शर्मा को किनारे किया और हार्दिक पांड्या को टीम की कमान सौंप दी. पहले ही हार्दिक ट्रोल आर्मी के हत्थे चढ़ चुके थे, अब लगातार दो हार के बाद फैंस उनकी कप्तानी पर सवाल उठा रहे हैं. इतना ही नहीं, कई दिग्गजों ने भी हार्दिक की कप्तानी की आलोचना की है.
मुंबई का पलड़ा भारी
आईपीएल इतिहास की बात करें तो मुंबई इंडियंस का पलड़ा राजस्थान रॉयल्स के बीच भारी नजर आ रहा है. दोनों टीमों के बीच अभी तक कुल 28 मुकाबले खेले जा चुके हैं. जिसमें से 15 मुकाबलों में मुंबई ने बाजी मारी है जबकि 13 मैच राजस्थान ने जीते हैं. अब देखना होगा कि हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली टीम आंकड़ों पर खरी उतरती है या फिर राजस्थान की टीम इतिहास पलटने में कामयाब होगी.
NYC mayor announces no snow days ahead of winter storm, doctors speak out
NEWYou can now listen to Fox News articles! Ahead of a significant winter storm forecast to impact much…

