Sports

रोहित शर्मा के विकेट का सेलिब्रेशन बना जानलेवा, बुजुर्ग फैन की पीट-पीटकर की हत्या| Hindi News



IPL 2024: रोहित शर्मा के विकेट पर जश्न मनाना एक बुजुर्ग फैन के लिए जानलेवा साबित हुआ है. महाराष्ट्र के कोल्हापुर में एक 63 साल के बुजुर्ग फैन की पीट-पीटकर कर हत्या कर दी गई है. ये विवाद 27 मार्च को मुंबई इंडियंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए आईपीएल मैच के दौरान हुआ था. मृतक फैन का नाम बंदोपंत तिबिले बताया जा रहा है, जो किसान थे. बंदोपंत तिबिले को इतनी बुरी तरह पीटा गया कि उन्होंने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.
रोहित शर्मा के विकेट का सेलिब्रेशन बना जानलेवा   टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक महाराष्ट्र के कोल्हापुर की करवीर तहसील के हनमंतवाड़ी गांव में 63 वर्षीय किसान बंदोपंत तिबिले और 50 साल के बलवंत झांजगे 27 मार्च को अपने किसी अन्य दोस्त के घर मुंबई इंडियंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद का आईपीएल मुकाबला देख रहे थे. मैच के दौरान जैसे ही रोहित शर्मा का विकेट गिरा तो किसान बंदोपंत तिबिले ने जश्न मनाना शुरू कर दिया. जानकारी के मुताबिक बंदोपंत तिबिले ने रोहित शर्मा के विकेट का जश्न मनाने के दौरान कुछ ऐसा कह दिया जिससे 50 साल के बलवंत झांजगे आग-बबूला हो गए. 

बुजुर्ग फैन की पीट-पीटकर कर दी गई हत्या
रोहित शर्मा के खिलाफ की गई टिप्पणी से बलवंत झांजगे इतना ज्यादा गुस्सा हो गए कि उन्होंने अपना आपा खो दिया. बलवंत झांजगे इसके बाद अपने रिश्तेदार को लेकर आए और किसान बंदोपंत तिबिले की जमकर पिटाई कर दी. ये रिश्तेदार बलवंत झांजगे का भतीजा सागर बताया जा रहा है. बंदोपंत तिबिले को इसके बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. पुलिस ने बताया कि इस मारपीट में घायल होने के बाद शनिवार को बंदोपंत तिबिले ने दम तोड़ दिया. 
302 के तहत हत्या का केस दर्ज
आरोपी बलवंत झांजगे और उनके भतीजे सागर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी चाचा-भतीजे के खिलाफ IPC की धारा 302 के तहत हत्या का केस दर्ज किया गया है.



Source link

You Missed

Congress questions PM Modi’s silence on frequent talks with Trump
Top StoriesNov 5, 2025

कांग्रेस ने ट्रंप के साथ नियमित बातचीत पर प्रधानमंत्री मोदी की चुप्पी पर सवाल उठाए हैं

कांग्रेस ने बुधवार को पूछा कि क्यों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ अपनी…

Scroll to Top