Sports

bangladesh vs sri lanka test funny video of one catch dropped by three fielders viral | VIDEO: कैच पकड़ रहे थे या मछली! बांग्लादेशी प्लेयर्स ने फिर उड़वाई खिल्ली, वीडियो देख नहीं रुकेगी हंसी



BAN vs SL: चट्टोग्राम के जहुर अहमद चौधरी स्टेडियम में बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन बांग्लादेशी खिलाड़ियों ने एक बार फिर अपनी खिल्ली उड़वा ली, जब तीन फील्डर एक कैच को नहीं पका पाए. इस मैच के पहले दिन भी बांग्लादेश टीम का सोशल मीडिया पर जमकर मजाक उड़ा था, जब टीम के कप्तान ने साफ बल्ले पर लग रही गेंद के बावजूद अंपायर से DRS लेने की मांग कर दी थी. रिव्यू में पता चला कि गेंद का पैड से दूर-दूर तक संपर्क नहीं हुआ है.
एक कैच और तीन फील्डर…मैच के दूसरे दिन 121 वें ओवर के दौरान जब श्रीलंका का स्कोर 419/6 था, श्रीलंकाई बल्लेबाज प्रभात जयसूर्या ने खालिद अहमद की एक गेंद पर ड्राइव लगाने की कोशिश की, लेकिन गेंद बल्ले का मोटा किनारा लेते हुए स्लिप में चली गई. पहली स्लिप में खड़े कप्तान नजमुल शान्तो इस कैच को नहीं लपक पाए, जिसके बाद गेंद उनके हाथ से लगते हुए दूसरे स्लिप में शहादत होसैन के पास गई, लेकिन वह भी कैच लपक नहीं सके. हद तो तब हो गई जब गेंद तीसरी स्लिप में खड़े जाकिर हसन के पास तक पहुंची, लेकिन वह भी इसे पकड़ने में कामयाब नहीं रहे. यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. यूजर्स जमकर मजे भी ले रहे हैं.
— FanCode (@FanCode) March 31, 2024
पहले दिन हुआ था ऐसा
दरअसल, पहले दिन श्रीलंका की बल्लेबाजी के दौरान 44वें ओवर में चाय से कुछ समय पहले बाएं हाथ के स्पिनर तैजुल इस्लाम ने गेंद को कुसल मेंडिस के पैड की ओर फेंका, लेकिन बल्लेबाज ने तुरंत गेंद को कवर फील्डर की ओर पुश कर दिया. पहली स्लिप पर खड़े बांग्लादेशी कप्तान नजमुल शान्तो ने अपने खिलाड़ियों से बातचीत करते हुए LBW आउट के लिए DRS ले लिया. हालांकि, बाकी खिलाड़ियों ने DRS लेने में उतनी दिलचस्पी नहीं दिखाई, लेकिन शान्तो ने ऑन-फील्ड अंपायर रॉड टकर को डीआरएस लेने के लिए इशारा किया. रीप्ले से पता चला कि गेंद पैड की लाइन में दूर-दूर तक नहीं थी गेंद का बल्ले से सीधा संपर्क हुआ था.
— FanCode (@FanCode) March 30, 2024
श्रीलंका ने खड़ा किया बड़ा स्कोर
श्रीलंका ने इस मैच की पहली पारी में 531 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया. दूसरे दिन के अंत तक बांग्लादेश की टीम ने 1 विकेट के नुकसान पर 55 रन बना लिए हैं. टीम अभी भी 476 रन से पीछे है. जाकिर हसन (28 रन) और तैजुल इस्लाम (0 रन) नाबाद हैं. ओपनर महमूदुल हसन जॉय 21 रन बनाकर आउट हुए. इससे पहले दिन की शुरुआत में दिनेश चांदीमल (34 रन*) और धनंजय डिसिल्वा (15 रन*) ने पहले दिन नाबाद रहने के बाद अगले बल्लेबाजी करते हुए क्रमशः 59 रन और 70 रन की पारियां खेलीं. इसके बाद कमिंडु मेंडिस ने भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए 92 रन ठोक दिए. टीम के पुछल्ले बल्लेबाज कुछ खास रन नहीं बना सके. 
पहले दिन चमके थे श्रीलंका के बल्लेबाज 
इस मैच के पहले दिन श्रीलंका ने बल्लेबाजी की. ओपनर निशान मधुशंका और दिमुथ करुणारत्ने ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए पहले विकेट के लिए 96 रन जोड़े. मधुशंका 57 रन बनाकर रन आउट हुए. इसके बाद करुणारत्ने और कुसल मेंडिस ने टीम को मजबूती देते हुए दूसरे विकेट के लिए बड़ी शतकीय साझेदारी करते हुए 210 रन तक पहुंचाया. दूसरा विकेट करुणारत्ने के रूप में गिरा, उन्होंने 86 रन बनाए. इसके बाद मेंडिस भी ज्यादा देर बल्लेबाजी नहीं कर सके और 93 रन के निजी स्कोर पर चलते बने. चौथा विकेट एंजेलो मैथ्यूज (23 रन) के रूप में गिरा था.



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshSep 16, 2025

Agra News: नीले ड्र्म में भांजे को मामा ने किया पैक, फिर पेट्रोल डालकर दिया जला, 20 महीने बाद ऐसे खुला हत्या का राज

Last Updated:September 16, 2025, 06:51 ISTAgra News: आगरा में 20 महीने पहले हुए हत्याकांड का पुलिस ने सनसनीखेज…

authorimg
Uttar PradeshSep 16, 2025

स्वास्थ्य टिप्स: पीरियड्स से पहले वेस्ट में दर्द? इसे हल्के में न लें…हो सकती है ये बीमारी, डॉक्टर से जानें सही इलाज – उत्तर प्रदेश समाचार

आज की तेज़-तर्रार ज़िंदगी और गलत खानपान के कारण महिलाओं और लड़कियों में वेस्ट में सूजन की समस्या…

Bmtc Bus Catches Fire With 60 Passengers, All Shifted Safely In Two-Minutes
Top StoriesSep 16, 2025

बीएमटीसी बस में आग लग गई, 60 यात्रियों को दो मिनट में सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया।

बेंगलुरु: बेंगलुरु मेट्रोपॉलिटन ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (बीएमटीसी) के एक बस (केएए 57 एफ 4568) में आग लगने के बाद,…

Scroll to Top