Uttar Pradesh

जौनपुर में ढाबा संचालक की हत्या, शराब पीने से मना करने पर मारी गोली, बुलेट सवार बदमाशों को तलाश रही पुलिस



जौनपुर. उत्तर प्रदेश के जौनपुर में सरेआम बुलेट सवार बदमाशों ने ढाबा संचालक शहजाद को गोलियों से भून कर मौत के घाट उतार दिया. फिर बेखौफ तरीके से मौके से भाग निकल गए. सूचना मिलते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई. सूचना पर पहुंची पुलिस घायल को उठाकर अस्पताल ले जाने लगी कि उसके पहले ही घटनास्थल पर उनकी मौत हो चुकी थी. पुलिस फिलहाल इस मामले में राहुल गौरव सिंह समेत दो लोगों पर हत्या का केस दर्ज करते हुए फरार बदमाशों की तलाश कर रही है. घटना के बाद से मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है.

जौनपुर जिले के गौराबादशाहपुर थाना के चोरसंड गांव के जौनपुर-आजमगढ़ हाईवे रोड पर स्थित लकी ढाबा में इस घटना को अंजाम दिया गया है।. आजमगढ़ -जौनपुर राजमार्ग पर गौराबादशाहपुर के चोरसंड गांव स्थित लकी ढाबा पर शनिवार की रात करीब 12 बजे के बाद गोलियों की तड़तड़ाहट से दहशत फैल गई. गोलीबारी में 24 साल के शहजाद की मौत हो गई.

पुलिस कर रही मामले की जांच

हत्या की वारदात के मामले में जौनपुर एसपी सिटी ने बृजेश कुमार ने बताया कि 3-4 की संख्या में बदमाश आए और लकी ढाबा पर बैठकर शराब पीने लगे. शहजाद ने शराब पीने से मना किया तो सभी उठ कर चले गए. कुछ ही देर बाद वापस लौटे और शहजाद को गोलियों से भून कर मौत के घाट उतारकर भाग गए.

ये भी पढ़ें: झारखंड झुकेगा नहीं, INDIA रुकेगा नहीं…’ रामलीला मैदान रैली में बोलीं कल्पना सोरेन

तहरीर के आधार पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन की जा रही है. सीओ ने न्यूज 18 को फोन पर बताया है कि पुलिस ने गोली मारने वाले अपराधियों में से एक की पहचान कर लिया है, जिससे सभी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. गोलीकांड से इलाके में दहशत फैल गई है. पुलिस की मानें तो बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए चार टीमें तलाश कर रही है.

.Tags: Crime News, Jaunpur news, UP newsFIRST PUBLISHED : March 31, 2024, 14:55 IST



Source link

You Missed

Uttar PradeshNov 10, 2025

चित्रकूट के इस मंदिर में दो भाइयों का प्रेम देख मोम की तरह पिघले पत्थर, जो निर्जीव था वो जी उठा, जानें कैसे

चित्रकूट का भरत मिलाप मंदिर: प्रभु श्रीराम की तपोस्थली का एक अद्भुत और ऐतिहासिक स्थल चित्रकूट एक ऐसा…

Scroll to Top