Uttar Pradesh

UP Board Result 2024 : यूपी बोर्ड की चेक हो गई सभी कॉपियां, जानें कब तक आ सकता है रिजल्ट



UP Board Result 2024 : यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 को लेकर बड़ा अपडेट है. यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन कार्य पूरा कर लिया गया है. बोर्ड परीक्षा की कॉपियां जांचने का कार्य 16 मार्च को शुरू हुआ था. इसे 31 मार्च तक पूरा किया जाना था. लेकिन इसे एक दिन पहले 30 मार्च को ही संपन्न कर लिया गया. यूपी बोर्ड परीक्षा की कॉपियां रिकॉर्ड 12 कार्य दिवस में जांच ली गई. बोर्ड परीक्षा की कॉपियां जांचने के लिए पूरे प्रदेश में कुल 259 केंद्र बनाए गए थे. जिसमें से 13 मूल्यांकन केंद्र हाईस्कूल और इंटरमीडिएट दोनों के लिए थे. वहीं 131 मूल्यांकन केंद्र हाईस्कूल और 116 इंटरमीडिएट के लिए अलग-अलग बनाए गए थे.

यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की कॉपियां चेक करने के लिए एक लाख 47 हजार 097 परीक्षक नियुक्त किये गए थे. कुल 260 मूल्यांकन केंद्रों में से 83 राजकीय और 177 अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों को मूल्यांकन केंद्र बनाया गया था.

कब आएगा यूपी बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट

यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के रिजल्ट का अब बेसब्री से इंतजार है. हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 55 लाख 25 लाख 308 परीक्षार्थी पंजीकृत थे. जिसमें से 25 लाख 25 हजार 801 परीक्षार्थी इंटरमीडिएट के थे. जिसमें से हाईस्कूल के 1 लाख 84 लाख 986 और इंटरमीडिएट में 1 लाख 39 हजार 022 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी थी. अनुमान है कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद अप्रैल के तीसरे सप्ताह तक हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी कर सकता है. यूपी बोर्ड रिजल्ट 2023 की घोषणा 25 अप्रैल को की गई थी.
.Tags: 12th results, Class 10th Results, UP Board Exam, UP Board ResultsFIRST PUBLISHED : March 30, 2024, 23:07 IST



Source link

You Missed

नक्सली हथियार छोड़ने को तैयार! डिप्‍टी CM बोले- लेटर की सत्‍यता की जांच जरूरी
Uttar PradeshSep 17, 2025

महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा, दो साल पुराना निर्माण गुणवत्ता पर उठे सवाल।

अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा है। यह बातें सोशल मीडिया पर…

Scroll to Top