Uttar Pradesh

3 हिंदू दोस्तों ने तैयार की माफिया मुख्तार अंसारी की कब्र, बोले- वो हमारे लिए थे भगवान



सुशील सिंह/मऊ : मुख्तार अंसारी को कालीबाग कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया. सुरक्षा कारणों से कब्रिस्तान में अनजान लोगो के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया था . मुख्तार अंसारी की कब्र उनके पिता सुभान अल्लाह अंसारी की कब्र के ठीक सामने खोदी गई है. गौरतलब है कि उसके ठीक बगल में मुख्तार अंसारी की मां की कब्र भी है. आपको बता दें कि हिन्दू मजदूरों गिरधारी, संजय और नगीना ने मुख्तार की कब्र को तैयार किया था. तीनों ही मुख्तार के बचपन के दोस्त भी हैं.

मुख्तार अंसारी की कब्र खोदने वाला गिरधारी ने बताया कि मुख्तार अंसारी उसके लिए भगवान थे. गिरधारी कब्र खोदने का काम सिर्फ मुख्तार अंसारी के परिवार के लोगों के लिए करता है. इससे पहले वह मुख्तार अंसारी के माता-पिता और चाचा की कब्र भी खोद चुका है. गिरधारी ने बताया कि मुख्तार का परिवार बड़े लोगों का परिवार है. वह हम लोगों के लिए भगवान थे. गिरधारी ने बताया कि संजय और नगीना ने मिलकर मुख्तार अंसारी की कब्र की खुदाई की.

9 घंटे में तैयार हुई कब्रगिरधारी ने लोकल 18 को बताया कि वह सामान्य दिनों में ईंट की पथाई और लकड़ी फाड़ने का काम करता है. गिरधारी ने बताया कि मुख्तार अंसारी की कब्र खोदने में सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक का टाइम लगा. बाप, दादा के जमाने से मैं अंसारी परिवार के लिए काम कर रहा हूं.

हर सुख-दुख में साथ देता है मुख्तार अंसारी का परिवारगिरधारी ने बताया कि जब भी मुख्तार के परिवार में किसी की मृत्यु होती है तो मुझे सूचना दी जाती है. वहीं जब पूछा गया की कब्र की खुदाई के लिए कितना पैसा मिलता है तो गिरधारी ने बताया कि जो वो लोग दे देते हैं हम उतना रख लेते हैं. मुख्तार अंसारी का परिवार हर सुख-दुख में उनके साथ खड़ा रहा है. वो मुख्तार के घर वालों के भी काफी करीब थे.
.Tags: Local18, Mau news, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : March 30, 2024, 21:20 IST



Source link

You Missed

Madhya Pradesh police notification reveals Gwalior-Chambal as hotspot of SC/ST atrocities
Top StoriesSep 18, 2025

मध्य प्रदेश पुलिस की अधिसूचना में ग्वालियर-चंबल को एससी/एसटी अत्याचार का हॉटस्पॉट निर्धारित किया गया है।

ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में स्थित गुना जिले के बाद, जिले के 13 ऐसे वार्ड/गांव हैं जो पांच थाना क्षेत्रों…

Scroll to Top