Sports

‘कोई झगड़ा विराट या गंभीर नहीं’, कोहली-गौतम के ब्रोमांस पर दिल्ली पुलिस का मजेदार पोस्ट| Hindi News



IPL 2024: विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच ब्रोमांस की सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा हो रही है. IPL 2024 में शुक्रवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले के दौरान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के मेंटॉर गौतम गंभीर अपने पुराने विवादों को भुलाकर एकदूसरे से गले मिलते हुए नजर आए. फिर क्या था विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच भाईचारे की तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई.  
दिल्ली पुलिस का मजेदार पोस्टइसी बीच दिल्ली पुलिस ने लोगों को जागरूक करने के लिए अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर गौतम गंभीर और विराट कोहली के गले मिलने वाली तस्वीर को शेयर किया है. दिल्ली पुलिस ने विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच ब्रोमांस को लेकर अपनी पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘कोई भी झगड़ा ‘विराट’ या ‘गंभीर’ नहीं. झगड़ा हुआ तो डायल 112. किसी भी परेशानी में मदद के लिए 112 है तैयार.’ दिल्ली पुलिस के इस पोस्ट को सोशल मिडिया पर खूब लाइक और शेयर किया जा रहा है. 
(@DelhiPolice) March 29, 2024

क्या था पूरा मामला?
बता दें कि IPL 2024 में शुक्रवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में मुकाबला खेला जा रहा था. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की बल्लेबाजी के दौरान जब स्ट्रैटेजिक टाइम-आउट हुआ तो मैदान पर एक नजारा देखकर हर कोई हैरान रह गया. मैदान पर एकदूसरे के धुर-विरोधी रहे विराट कोहली और गौतम गंभीर गर्मजोशी के साथ गले मिले और मुस्कुराकर बातचीत करते हुए नजर आए.  
 (@JioCinema) March 29, 2024

गंभीर और विराट के रिश्ते अच्छे नहीं रहे 
कोलकाता में साल 2009 में श्रीलंका के खिलाफ जब विराट कोहली (107) ने अपना पहला वनडे शतक जड़ा था, तब उस मैच में गौतम गंभीर ने भी नाबाद 150 रन बनाए थे. गौतम गंभीर को ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया था, लेकिन उन्होंने उसे अपने जूनियर विराट कोहली को ही सबके सामने दे दिया था. गौतम गंभीर और विराट कोहली अच्छे दोस्त थे. हालांकि उसे बहुत अच्छी दोस्ती नहीं कहा जा सकता है. लेकिन एकदूसरे के प्रति सम्मान जरुर था. लेकिन IPL 2013 के एक मैच के बाद वो सब खत्म हो गया. जब हजारों लोगों के सामने ये दोनों खिलाड़ी एकदूसरे से भिड़ गए थे. विराट कोहली उस मैच में आउट होने के बाद गाली देते हुए जा रहे थे, तो गंभीर ने गाली देने पर सवाल उठाया. जिसके बाद सब कुछ कैमरे में कैद हुआ. इस घटना के बाद दोनों खिलाड़ियों के बीच रिश्ते सामान्य नहीं रहे. पिछले साल IPL 2023 में जब गौतम गंभीर लखनऊ सुपर जायंट्स टीम के मेंटॉर थे तब भी विराट कोहली के साथ मैदान पर उनकी झड़प देखने को मिली थी.



Source link

You Missed

High Court Flays Sigachi Probe
Top StoriesNov 5, 2025

High Court Flays Sigachi Probe

Hyderabad:The Telangana High Court on Tuesday expressed dissatisfaction over the lack of arrests in relation to the reactor…

Julio Cesar Soto Renteria
HollywoodNov 5, 2025

जूलियो सेसार सोटो रेंटेरिया लॉस एंजिल्स डांस सीन में रेग्गेटोन ला रहे हैं – हॉलीवुड लाइफ

जूलियो सेसार सोटो रेंटेरिया, मेक्सिको सिटी के एक नृतक और नृत्य निर्देशक हैं, जो लॉस एंजिल्स के पेशेवर…

authorimg

Scroll to Top