01 महात्मा हंसराज स्कूल झांसी के बेस्ट स्कूल में से एक है. झांसी रक्सा रोड पर स्थित यह स्कूल बच्चों और पेरेंट्स की पहली पसंद में शुमार होता है. यहां बच्चों के लिए लाइब्रेरी, रिक्रिएशन सेंटर के साथ ही स्विमिंग पूल, स्क्वैश, टेबल टेनिस, लॉन टेनिस जैसे कई स्पोर्ट्स की सुविधाएं भी है. सीबीएसई पैटर्न पर चलने वाले इस स्कूल में एक्सपर्ट शिक्षक पढ़ाते हैं. यहां प्री प्राइमरी से लेकर 12वी तक की पढाई होती है. अलग-अलग क्लास की फीस 5100 से लेकर 10000 प्रति क्वार्टर है. इसके साथ ही हर क्लास के आधार पर बच्चों को स्कॉलरशिप भी दी जाती है.
Source link
युवा वर्ग ने सामाजिक सुरक्षा पंजीकरण में वृद्धि को गति दी है।
अगस्त 2025 तक के मासिक डेटा के अनुसार, लगभग तीन करोड़ ESIC के रोल पर योगदानकर्ता हैं, जिनमें…

