Uttar Pradesh

ये हैं झांसी के टॉप 5 स्कूल, जानें फीस, एडमिशन प्रोसेस और खासियत-top-5-schools-these-are-top-5-schools-of-jhansi-know-fees-admission-process-and-special-features – News18 हिंदी



01 महात्मा हंसराज स्कूल झांसी के बेस्ट स्कूल में से एक है. झांसी रक्सा रोड पर स्थित यह स्कूल बच्चों और पेरेंट्स की पहली पसंद में शुमार होता है. यहां बच्चों के लिए लाइब्रेरी, रिक्रिएशन सेंटर के साथ ही स्विमिंग पूल, स्क्वैश, टेबल टेनिस, लॉन टेनिस जैसे कई स्पोर्ट्स की सुविधाएं भी है. सीबीएसई पैटर्न पर चलने वाले इस स्कूल में एक्सपर्ट शिक्षक पढ़ाते हैं. यहां प्री प्राइमरी से लेकर 12वी तक की पढाई होती है. अलग-अलग क्लास की फीस 5100 से लेकर 10000 प्रति क्वार्टर है. इसके साथ ही हर क्लास के आधार पर बच्चों को स्कॉलरशिप भी दी जाती है.



Source link

You Missed

Lenskart IPO : क्‍या मिलेगा लिस्टिंग गेन, कब होगा शेयर अलॉटमेंट, जानिए

Scroll to Top