Sports

क्या मथीशा पथिराना ने सच में छुए थे धोनी के पैर या कैमरे ने किया कन्फ्यूज? अब खुल गई पोल| Hindi News



IPL 2024: आईपीएल 2024 का आगाज चेन्नई सुपर किंग्स ने लगातार दो जीत के साथ किया है. इस बीच पूर्व कप्तान एमएस धोनी और युवा गेंदबाज काफी वायरल हैं. गुजरात के खिलाफ मथीशा पथिराना ने आईपीएल 2024 का अपना पहला मैच खेला. इस बीच उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा. वायरल वीडियो में दिखाया गया कि मथीशा पथिराना एमएस धोनी के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लेते नजर आए. लेकिन इस वीडियो की पोल अब दूसरे कैमरा एंगल से खुल चुकी है. 
क्या है सच्चाई? एमएस धोनी दुनिया के महान कप्तानों में से एक हैं. कई खिलाड़ी उनसे सीख लेते नजर आते हैं. लेकिन मथीशा पथिराना द्वारा धोनी के पैर छूने वाली वीडियो देखने के बाद फैंस ने युवा गेंदबाज की जमकर तारीफ करते नजर आए. लेकिन अब एक और वीडियो सामने आ चुका है, जिसके बाद उस वीडियो की पोल पूरी तरह खुल चुकी है. दूसरे कैमरा एंगल से देखने के बाद समझ आया कि पथिराना धोनी के पास खड़े होकर कुछ उठाने के लिए नीचे झुकते हैं. और फिर वहां से चले जाते हैं. कैमरा एंगल के चलते फैंस काफी कन्फ्यूज करते होते नजर आए. 
(@doncricket_) March 27, 2024

(@StanMSD) March 29, 2024

IPL 2023 में चमके पथिराना
मथीशा पथिराना पर एमएस धोनी ने आईपीएल 2023 में दांव खेला था. जिसके बाद वे उनकी उम्मीदों पर खरे उतरे थे. हालांकि, पिछले सीजन के बाद पथिराना इंटरनेशनल लेवल पर ऐसा प्रदर्शन करने में कामयाब नहीं हो पाए. उन्होंने गुजरात के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में वापसी की और 29 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया. अब देखना होगा कि वे अपने पुराने टच में वापस आने में कामयाब हो पाते हैं या नहीं. 
CSK की दमदार शुरुआत
चेन्नई ने पिछले सीजन में एमएस धोनी की कप्तानी में 5वां खिताब अपने नाम किया था. इस सीजन की शुरुआत से पहले माही ने युवा ऋतुराज गायकवाड़ को टीम की कमान सौंप दी. आईपीएल 2024 का आगाज टीम के लिए शानदार रहा. चेपॉक में चेन्नई ने पहले आरसीबी को धूल चटाई उसके बाद गुजरात को भी घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया. 



Source link

You Missed

Rahul, Tejashwi, Akhilesh embracing criminals in Bihar: UP CM Yogi Adityanath
Top StoriesNov 3, 2025

राहुल, तेजस्वी और अखिलेश बिहार में अपराधियों का समर्थन कर रहे हैं: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

दारभंगा में योगी ने कहा, कांग्रेस, आरजेडी और एसपी बिहार में अपराधियों को अपना साथी बना रहे हैं…

authorimg
Uttar PradeshNov 3, 2025

बहराइच ग्राउंड रिपोर्ट : जंगल के बीच 45 बच्चों की पाठशाला, जहां रोज़ मौत से जूझकर पहुंचते हैं गुरुजी

उत्तर प्रदेश के बीहड़ इलाकों में शिक्षा की अलख जगाने वाला एक अनमोल उदाहरण है बहराइच जिले के…

Scroll to Top