Uttar Pradesh

30 साल का संबंध 30 सेकेंड में हो गया खत्म, दोनों पीते थे शराब, पत्नी के मायके जाते ही हो गया यह कांड



गाजियाबाद. पति-पत्नी और मां-बाप के रिश्तों के बीच बेटा का रोल हमेशा अहम रहता है. मां-बाप अपने बच्चों को बहुत मुश्किलों से पालते हैं, लेकिन जब वही बच्चा एक दिन जवान हो जाता है तो अपने मां-बाप को तरजीह नहीं देता है. इसके बाद बेटा का मां-बाप के साथ रिश्ता सामान्य नहीं रह जाता. खासकर दिल्ली, मुंबई और कोलकाता जैसे बड़े शहरों में बुजुर्गों के साथ आए दिन तरह-तरह की घटनाएं यह बताने के लिए काफी है.

मध्यप्रदेश के छतरपुर से ताल्लुक रखने वाले 70 साल के अरविंद पिछले 30 सालों से गाजियाबाद के नंदग्राम थानाक्षेत्र में मेरठ रोड स्थित हरवंश नगर में अपने बेटे गोलू और पुत्रवधू के साथ रहते थे. यूपी पुलिस के मुताबिक, अरविंद मजदूरी करते थे, जबकि उनका बेटा गोलू राजमिस्त्री का काम करता है. गुरुवार सुबह अरविंद के घर से अचानक ही तेज आवाज आने लगी तो पड़ोसियों ने इस बात की जानकारी डायल 112 पर दी. कुछ ही देर में पुलिस आई तो पता चला कि अरविंद बेसुध गिरे हुए हैं.

मां-बाप किस पर करेंगे अब भरोसा?यूपी पुलिस बुजुर्ग शख्स को अस्पताल लेकर पहुंची, लेकिन तबतक उसकी मौत हो चुकी थी. यूपी पुलिस की तफ्तीश में पता चला कि अऱविंद का बेटा गोलू ने पिता के साथ हुई घटना के बारे में न ही पुलिस को और न ही किसी पड़ोसी को जानकारी दी. घर से निकल रहे शोर-शराबे की आवाज सुनकर पड़ोसियों में से किसी एक ने डायल-112 पर पुलिस को सूचना दी. इसके बाद पुलिस को बेटे पर शक हुआ और सख्ती से पूछताछ के बाद उसने अपना अपराध कबूल लिया.

यूपी पुलिस बुजुर्ग शख्स को अस्पताल लेकर पहुंची, लेकिन तबतक उसकी मौत हो चुकी थी. (फाइल फोटो)

आपको बता दें कि मृतक अऱविंद की पत्नी उसके साथ नहीं रहती थी. एसीपी नंदग्राम रवि कुमार सिंह के मुताबिक, गोलू और उसका पिता नशे के आदी थे. दोनों में अकसर झगड़ा होता था. गोलू की नशे की लत के चलते ही उसकी पत्नी उसे छोड़कर मायके में रह रही है. घटना का पता में लगने पर के बाद गोलू को हिरासत में ले लिया गया. पूछताछ में उसने गला घोंटकर पिता की हत्या करने की बात कबूल कर लिया.

ये भी पढ़ें: युवती का UP के सिपाही पर आया दिल, एक दिन दरवाजा हुआ बंद, प्रेमिका के सामने प्रेमी ने किया बड़ा कांड

कुलमिलाकर अरविंद के साथ हुई घटना ने आम आदमी को कई तरह की सीख दिया है. पहला, कैसे 30 साल का संबंध भी 30 सेकेंड में अपनों द्वारा खत्म कर दिया जाता है. दूसरी सीख यह मिली है कि आदमी कैसे शराब का आदि हो चुका है और उसको अपने घर-परिवार के साथ भी बैठकर पीने में भी एतराज नहीं होता. नतीजा, घर की छोटी-छोटी बातों पर कहासुनी होती है औऱ इसमें किसी एक की जान चली जाती है.

.Tags: Crime News, Father, Ghaziabad News, Husband and wifeFIRST PUBLISHED : March 29, 2024, 13:54 IST



Source link

You Missed

नक्सली हथियार छोड़ने को तैयार! डिप्‍टी CM बोले- लेटर की सत्‍यता की जांच जरूरी
Uttar PradeshSep 17, 2025

महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा, दो साल पुराना निर्माण गुणवत्ता पर उठे सवाल।

अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा है। यह बातें सोशल मीडिया पर…

Scroll to Top