Sports

कोहली और रसेल का बल्ला उगलेगा आग, चिन्नास्वामी में बरसेंगे चौके-छक्के; RCB vs KKR का महामुकाबला| Hindi News



IPL 2024, RCB vs KKR: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच IPL 2024 का महामुकाबला आज शाम 7:30 बजे से बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. आरसीबी पहले ही पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ सीजन की अपनी पहली जीत दर्ज कर चुकी है और प्वाइंट्स टेबल में खुद को आगे बढ़ाने के लिए लगातार दूसरी जीत दर्ज करना चाहती है. KKR ने IPL 2024 का अपना पहला मैच घरेलू मैदान पर सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जीता है. इस मैच में फैंस की नजरें विराट कोहली और आंद्रे रसेल पर होंगी. ये दोनों ही खिलाड़ी अपनी-अपनी टीमों के लिए सबसे बड़े एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं.
RCB पर KKR का पलड़ा भारी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीमें IPL के 32 मैचों में एक-दूसरे के सामने आई हैं, जिसमें केकेआर का पलड़ा भारी रहा है. अपने पिछले पांच मुकाबलों में भी, कोलकाता ने आरसीबी के खिलाफ पांच में से चार मैच जीतकर एक रिकॉर्ड बनाए रखा है. आरसीबी बनाम केकेआर मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के माध्यम से किया जाएगा. आरसीबी बनाम केकेआर की लाइव स्ट्रीमिंग जियोसिनेमा पर उपलब्ध होगी. आरसीबी बनाम केकेआर मैच शाम 7:30 बजे शुरू होगा और टॉस मैच से आधे घंटे पहले यानी शाम 7:00 बजे होगा.
आरसीबी बनाम केकेआर हेड-टू-हेड 32 मैच: 
कोलकाता नाइट राइडर्स: 18 
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: 14
चिन्नास्वामी में बरसेंगे चौके-छक्के
पंजाब के खिलाफ 177 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के अर्धशतक से आरसीबी खेमे ने राहत की सांस ली होगी. कप्तान फाफ डु प्लेसी, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरन ग्रीन और रजत पाटीदार से अभी अच्छी पारी की उम्मीद है. पंजाब के खिलाफ आखिरी क्षणों में दिनेश कार्तिक का अनुभव और ‘इंपैक्ट खिलाड़ी’ महिपाल लोमरोर की उपयोगी पारी उनके काम आई. केकेआर के पास अच्छा गेंदबाजी आक्रमण है और एक ईकाई के रूप में अच्छा प्रदर्शन करने पर वे आरसीबी के बल्लेबाजों की परेशानी का सबब बन सकते हैं.
RCB प्लेइंग इलेवन में कर सकती है बदलाव 
आरसीबी के लिए तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और यश दयाल ने पंजाब के खिलाफ अच्छी गेंदबाजी की, लेकिन बाकी गेंदबाजों को बेहतर प्रदर्शन करना होगा. तेज गेंदबाज अलजारी जोसेफ ने पहले मैच में 38 रन दिए और उन्हें कोई विकेट नहीं मिला जबकि दूसरे मैच में 43 रन देकर एक विकेट लिया. ऐसे में आरसीबी खेमा इंग्लैंड के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज रीसे टॉपली को उतार सकता है.
KKR की टीम में खतरनाक खिलाड़ी मौजूद 
केकेआर के पास टॉप और मिडिल ऑर्डर में कप्तान श्रेयस अय्यर , वेंकटेश अय्यर, सुनील नारायण और नीतिश राणा हैं जो ईडन गार्डंस पर सनराइजर्स के खिलाफ चल नहीं सके. इंपैक्ट खिलाड़ी रमनदीप सिंह, रिंकू सिंह और आंद्रे रसेल छठे, सातवें और आठवें नंबर पर उतरकर टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचा पाए. श्रेयस ने दो गेंद खेली और खाता भी नहीं खोल सके. वैसे चिन्नास्वामी स्टेडियम पर पिछली दो पारियों में प्रदर्शन अच्छा रहने से उनका मनोबल बढे़गा. पिछले साल वर्ल्ड कप में यहां नीदरलैंड के खिलाफ उन्होंने नाबाद 128 और दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें टी20 में 53 रन बनाए थे. गेंदबाजी में नदीम ने 19 रन देकर एक विकेट लिया, लेकिन महंगे खरीदे गए मिचेल स्टार्क और वरूण चक्रवर्ती प्रभावित नहीं कर सके हैं.



Source link

You Missed

Mumbai BJP chief reacts to Zohran Mamdani’s NYC win, warns against a ‘Khan’ becoming Mumbai mayor
Top StoriesNov 5, 2025

मुंबई बीजेपी अध्यक्ष ने ज़ोहरान मामदानी की न्यूयॉर्क शहर जीत के जवाब में दिया, ‘खान’ मुंबई महापौर बनने से खतरा

मुंबई भाजप के नव नियुक्त अध्यक्ष अमित सतम ने न्यूयॉर्क शहर में ज़ोहरन मामदानी की ऐतिहासिक मेयर चुनाव…

Centre withdraws notice dissolving Senate and Syndicate of Panjab University
Top StoriesNov 5, 2025

केंद्र ने पंजाब विश्वविद्यालय के सीनेट और सिंडिकेट को भंग करने के नोटिस को वापस लिया है

चंडीगढ़: केंद्र सरकार ने 143 साल पुराने पंजाब विश्वविद्यालय के सीनेट और सिंडिकेट को समाप्त करने और उन्हें…

authorimg
Uttar PradeshNov 5, 2025

पिलीबित न्यूज़ : कार्तिक पूर्णिमा ये कैसा मजाक? देवहा नदी में 9 नालों का पानी… आस्था की डुबकी लगा रहे श्रद्धालु

पीलीभीत में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के पावन अवसर पर जहां श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाने पहुंचे, वहीं देवहा…

Scroll to Top