Sports

रियान पराग ने खोल दिए सारे राज, कैमरे के सामने हो गए इमोशनल| Hindi News



IPL 2024, DC vs RR: दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले रियान पराग कैमरे के सामने इमोशनल हो गए. रियान पराग ने गुरुवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ IPL मैच में 45 गेंदों में 84 रनों की नाबाद पारी खेली थी. रियान पराग ने अपनी विस्फोटक पारी में 7 चौके और 6 छक्के जमाए. रियान पराग की इसी पारी के दम पर राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 12 रनों से जीत दर्ज की है. रियान पराग को उनकी इस दमदार पारी के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया.  
रियान पराग ने खोल दिए सारे राजरियान पराग ने मैच के बाद पोस्ट मैच प्रेसेंटेशन में कहा कि उन्हें अपनी काबिलियत पर हमेशा भरोसा रहा है. रियान पराग ने 45 गेंद में 84 रन की नाबाद पारी खेलकर टीम को यादगार जीत दिलाई. यह आईपीएल में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर है. ‘मैन ऑफ द मैच’ रियान पराग ने कहा, ‘जज्बातों को काबू में कर रहा हूं. मेरी मां भी यहा है. पिछले 3-4 सालों से मैंने काफी संघर्ष किया है, उन्होंने मेरा संघर्ष देखा है, यह विशेष है.’ इस दौरान रियान पराग काफी इमोशनल नजर आए.
कैमरे के सामने हो गए इमोशनल
रियान पराग ने कहा, ‘मैं पिछले 3 दिनों से बैड पर था, लगातार पेन किलर ले रहा था, लेकिन आज मैंने अपनी टीम के लिए योगदान दिया, मैं इस बात से बेहद खुश हूं.’ रियान पराग ने कहा कि घरेलू मैचों में अच्छा प्रदर्शन करने से उनका आत्मविश्वास बढ़ा है. रियान पराग ने कहा, ‘मैं जानता हूं कि मेरी क्षमता क्या है और चाहे जैसा भी प्रदर्शन हो मुझे अपनी काबिलियत पर कभी शक नहीं हुआ है. घरेलू सत्र में मैंने काफी रन बनाये और इसका असर यहां दिखा.’
घरेलू क्रिकेट खेलने से काफी मदद मिली
असम के इस 22 साल के खिलाड़ी ने कहा, ‘हमने इस बारे में बात की थी शुरुआती चार बल्लेबाजों में से किसी एक को बीसवें ओवर तक खेलना होगा और यह एक ऐसा पहलू है जिस पर हम काफी समय से चर्चा कर रहे हैं. पिछले मैच में संजू भैया ने यह जिम्मेदारी निभाई और इस मैच में यह काम मुझे करना था.’ रियान पराग ने पिछले IPL सीजन में फिनिशर के रूप में खेला था, लेकिन इस बार टीम मैनेजमेंट ने उन्हें नंबर 4 पर मौका देने का फैसला किया. रियान पराग ने देवधर ट्रॉफी और सैयद मुश्ताक अली टी20 में ढेर सारे रन बनाए थे. रियान पराग ने अपनी वही फॉर्म IPL में भी जारी रखी. रियान पराग ने बताया कि घरेलू क्रिकेट खेलने से उन्हें काफी मदद मिली है.



Source link

You Missed

नक्सली हथियार छोड़ने को तैयार! डिप्‍टी CM बोले- लेटर की सत्‍यता की जांच जरूरी
Uttar PradeshSep 17, 2025

महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा, दो साल पुराना निर्माण गुणवत्ता पर उठे सवाल।

अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा है। यह बातें सोशल मीडिया पर…

Scroll to Top