Uttar Pradesh

Gold silver price today in varanasi 29 march 2024 gold rate hike and silver rate  hike 200 rupee know price – News18 हिंदी



अभिषेक जायसवाल/वाराणसी: सोने चांदी के कीमतों में उतार चढ़ाव का दौर जारी है. यूपी के वाराणसी में 29 मार्च (शुक्रवार) को सोने की कीमत में फिर उछाल आया है. सर्राफा बाजार खुलते ही 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत में 350 रुपये की तेजी आई है. वहीं बात चांदी की करें तो उसकी कीमत में भी 200 रुपये प्रति किलो की तेजी देखने को मिली है, जिसके बाद उसकी कीमत 77500 रुपये हो गई है. बताते चलें कि सोने चांदी की कीमत हर दिन टैक्स, उत्पाद शुल्क के कारण घटती बढ़ती रहती है.

वाराणसी के सर्राफा बाजार में 29 मार्च को 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 350 रुपये उछलकर 61850 रुपये हो गई है. वहीं 28 मार्च को इसकी कीमत 61500 रुपये थी. इसके पहले 27 मार्च को इसका भाव 61300 रुपये था. वहीं 26 मार्च को इसकी कीमत 61400 रुपये थी. 25 मार्च को भी इसका यही भाव था. इसके पहले 23 और 24 मार्च को इसकी कीमत 61500 रुपये थी.

390 रुपये उछला 24 कैरेट का भाव22 कैरेट के अलावा बात यदि 24 कैरेट 10 ग्राम शुद्ध सोने की करें, तो शुक्रवार को इसकी कीमत 390 रुपये उछलकर 77560 रुपये हो गई. वहीं 28 मार्च को इसका भाव 67180 रुपये था. वाराणसी के सर्राफा कारोबारी विजय तिवारी ने बताया कि मार्च के अंतिम सप्ताह में भी लगातार सर्राफा बाजार में उतार चढ़ाव का दौर देखा जा रहा है. बीते दो दिनों से सोने के भाव में लगातार तेजी बनी हुई है.

चांदी 200 रुपये हुई महंगीसोने से इतर बात चांदी के कीमत की करें तो शुक्रवार को इसकी कीमत में 200 रुपये प्रति किलो की तेजी आई है. जिसके बाद बाजार में चांदी का भाव 77500 रुपये हो गया. इसके पहले 28 मार्च को इसकी कीमत 77300 रुपये थी. वहीं 27 मार्च को इसका भाव 77600 रुपये था. इसके पहले 26 मार्च को इसकी कीमत 77900 रुपये थी. वहीं 25 मार्च को इसका भाव 77800 रुपये था. इसके पहले 23 और 24 मार्च को इसकी कीमत 76500 रुपये थी.
.Tags: Gold Price Today, Hindi news, Local18FIRST PUBLISHED : March 29, 2024, 08:46 IST



Source link

You Missed

Congress to hold ‘Khedut Aakrosh Yatra’ over farmer distress on Sardar Patel's 150th birth anniversary
Top StoriesOct 31, 2025

कांग्रेस सार्दार पटेल के 150वें जन्मदिन पर किसानों के दुःख को दूर करने के लिए ‘खेती बाड़ी का आक्रोश यात्रा’ का आयोजन करेगी।

अहमदाबाद: सरदार वल्लभभाई पटेल के 150वें जन्मदिन के दिन, गुजरात कांग्रेस ने सोमनाथ से द्वारिका तक एक राज्य-स्तरीय…

Ex-Mossad chief confirms Iran nuclear sites obliterated, has warning for Tehran
WorldnewsOct 31, 2025

पूर्व मोसाद प्रमुख ने पुष्टि की कि ईरान के परमाणु स्थलों को नष्ट कर दिया गया है, तेहरान के लिए चेतावनी

मोसाद के पूर्व निदेशक योसी कोहेन ने एक विशेष रूप से संयुक्त संचालन का खुलासा किया है जो…

Scroll to Top