Sports

‘रियान पराग 2.0’ दो साल में होगी टीम इंडिया में एंट्री, दिग्गज की भविष्यवाणी, सूर्या ने भी की तारीफ| Hindi News



Riyan Parag Half Century: इंडियन प्रीमियर लीग दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीगों में से एक है. कई दिग्गज खिलाड़ी इस लीग से देखते ही देखते स्टार बन गए. जिसमें रिंकू सिंह, शिवम दुबे और यशस्वी जायसवाल समेत कई युवा स्टार शामिल हैं. आईपीएल के 17वें सीजन में भी कुछ नए नाम उभरते नजर आ रहे हैं. 28 मार्च को हुए मुकाबले में राजस्थान के युवा बल्लेबाज रियान पराग ने बल्ले से तबाही मचा दी. वे टीम के संकटमोचक साबित हुए और सभी का दिल जीत लिया है. उनकी पारी देखने के बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान ने बड़ी भविष्यवाणी कर दी है. 
2 साल बाद टीम इंडिया के लिए खेलेगा- इरफान पठानरियान पराग ने साल 2019 में अपना आईपीएल डेब्यू किया था. लेकिन वे तबसे अपनी छाप छोड़ने में कामयाब नहीं हो सके हैं. लेकिन आईपीएल 2024 की शुरुआत उन्होंने ताबड़तोड़ अंदाज में की. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में रियान ने मैच विनिंग पारी खेली. उनका बल्ला तब चला जब कप्तान संजू सैमसन, जोस बटलर और यशस्वी जायसवाल जैसे स्टार्स फ्लॉप नजर आए. रियान की आतिशी पारी देखने के बाद इरफान पठान ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा, ‘अगले दो साल में रियान पराग भारत के लिए खेलेंगे. यह सीजन उनके लिए सफल रहेगा.’
(@IrfanPathan) March 28, 2024

सूर्या ने भी की तारीफ
रियान पराग की पारी देखने के बाद सूर्यकुमार यादव ने भी उनकी तारीफ की. उन्होंने एक्स पर लिखा, ‘कुछ हफ्ते पहले एनसीए में लड़के से मुलाकात हुई. वह थोड़ी परेशानी के साथ आया. पूरी तरह से उनकी रिकवरी पर ध्यान केंद्रित किया गया और बड़े अनुशासन के साथ अपने कौशल पर किया. मुझे वहां के एक कोच से यह कहना गलत नहीं था कि ‘वह एक बदला हुआ लड़का है. रियान पराग 2.0’
(@surya_14kumar) March 28, 2024

पराग ने खेली मैच विनिंग पारी
राजस्थान की हालत दिल्ली के खिलाफ पतली नजर आ रही थी. लेकिन रियान पराग टीम के संकटमोचक साबित हुए. उन्होंने 45 गेंदो में 84 रन की आतिशी पारी को अंजाम दिया. उनकी इस पारी में 6 छक्के और 7 चौके शामिल थे. पराग ने पारी के आखिरी ओवर में 2 छक्कों और 3 चौकों की मदद से 25 रन ठोके और टीम के स्कोर को 185 तक पहुंचा दिया. वहीं, गेंदबाजी में आवेश खान ने आखिरी ओवर में शानदार गेंदबाजी की. जिसकी बदौलत राजस्थान की टीम ने 12 रन से जीत दर्ज की. 



Source link

You Missed

Rahul Gandhi jumps into muddy waters, interacts with fishermen during poll campaign in Bihar's Begusarai
Top StoriesNov 2, 2025

राहुल गांधी ने बिहार के बेगूसराय में चुनावी अभियान के दौरान मछुआरों के साथ मिलकर मैलीन जल में कूदकर मतदाताओं के साथ जुड़ाव बढ़ाया

बिहार में चुनावी माहौल में बेगूसराय के मछुआरों के साथ जुड़ने के लिए, लोकसभा में विपक्षी नेता राहुल…

President Murmu lauds 64% female graduates at Patanjali University
Top StoriesNov 2, 2025

राष्ट्रपति मुर्मू ने पाटंजलि विश्वविद्यालय में 64% महिला स्नातकों की प्रशंसा की

राष्ट्रपति ने योग के संस्थापक महर्षि पाणिनि को श्रद्धांजलि दी, जिन्होंने योग के माध्यम से मन को शुद्ध…

Scroll to Top