Uttar Pradesh

In sonbhadra five year old kid informed that his father killed her mother – 1 महीने से गायब थी महिला, अब मिला नरकंकाल, 5 साल के मासूम ने कहा



रंगेश सिंह
सोनभद्र. शहर के अनपरा थाना क्षेत्र के सिदहवा पहाड़ी पर महिला का नर कंकाल मिलने से सनसनी फैल गई. मृतका की पहचान सोगिया पत्नी बबलू के रूप में हुई है. महिला लगभग एक महीने से गायब थी. महिला के मायके वाले लगातार उसकी खोजबीन कर रहे थे और थाने के चक्कर काट रहे थे. लेकिन स्थानीय पुलिस इस मामले में कोई ठोस कार्यवाही नहीं कर रही थी. बुधवार को महिला का शव उसके परिजनों ने खुद खोज लिया. मामले के खुलने के बाद परिजन व स्थानीय ग्रामीण आक्रोशित हो गए और वाराणसी-शक्तिनगर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. वहीं पुलिस ने आक्रोशित ग्रामीणों को समझा बुझाकर जाम खुलवाया और नर कंकाल को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही में जुट गई.
दुर्गंध आने पर स्थानीय लोगों ने की खुदाईजानकारी के अनुसार अनपरा थाना क्षेत्र के सिदहवा पहाड़ी पर काफी समय से दुर्गंध आ रही थी. मृतका के बच्चे के कहने पर जब परिवारजनों और स्थानीय ग्रामीणों ने दुर्गंध वाली जगह पर खुदाई की तो एक कंकाल निकलकर सामने आया. इसे देख कर सभी सन्न रह गए. इसके बाद स्थानीय लोगों ने कंकाल की सूचना स्थानीय पुलिस को दी.
जानकारी के अनुसार 27 साल की सोगिया का करीब एक महीने पहले पति बबलू से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था, उसके बाद से ही महिला गायब थी. महिला के मायके वालों ने थाने में तहरीर देकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवायी थी. पुलिस ने तहरीर लेकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली थी. परिजन लगातार पुलिस से खोजबीन की मांग करते रहे पर पुलिस ने कोई सुनवाई नही की. मृतका का बच्चा भी बार बार पुलिस को माता पिता के झगड़े के बारे में बता रहा था लेकिन पुलिस ने इस ओर ध्यान नहीं दिया.
मृतका का बेटा कई बार बोला पर पुलिस ध्यान नहीं दियापुलिस ने जब ध्यान नहीं दिया तो मृतका के परिजन पांच साल के मासूम द्वारा बताए गए स्थान पर पहुंचे. जब खोजबीन शुरू की गई तो वहां दुर्गंध आ रही थी. इसके बाद ही सारा मामला उजागर हुआ. इसके बाद स्थानीय ग्रामीण आक्रोशित हो गए और पुलिस से स्थानीय ग्रामीणो ने झड़प शुरू कर दी. इसके बाद ग्रामीणों ने वाराणसी- शक्तिनगर जाम कर दिया. कड़ी मशक्क्त के बाद पुलिस ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर जाम खुलवाया.
मृतका के पांच साल के मासूम बच्चे ने बताया कि मेरे मम्मी, पापा के बीच मारपीट हुई थी. पापा ने मम्मी को मारा था जिसके बाद मम्मी बेहोश हो गयी थी. उसके बाद पापा मम्मी को लेकर पहाड़ी पर गए और दबा दिए. पुलिस वाले अंकल आये थे पर कोई मेरी बात नही सुना.
हमेशा पीटता था पतिमृतका की माँ जगरतिया ने बताया कि मेरी बेटी 03 तारीख से गायब थी. हम लोग लगातार थाने के चक्कर लगा रहे थे पर कोई सुनवाई नही हो रही थी. आज जब खुद से हम लोगों ने खोज शुरू की तो मेरी बेटी का शव पहाड़ी पर गड़ा हुआ मिला. मेरी बेटी का पति हमेशा उसे मरता पिटता रहता था. उसी ने मेरी बेटी की हत्या कर शव दफना दिया और आज जब राज खुला तो मौके से फरार हो गया.
उधर, इस मामले पर एएसपी मुख्यालय विनोद कुमार ने बताया कि पुलिस ने महिला के गुमशुदगी की रिपोर्ट उसके पति के तहरीर पर दर्ज की थी. मृतका के पति बबलू से भी अनपरा पुलिस पूछताछ कर रही थी. आज मृतका के मायके वाले पहाड़ी पर उनके बेटी के शव गड़े होने की बात बताई. पुलिस ने जब पहाड़ी पर खुदवाकर देखा तो एक नर कंकाल मिला. कपड़ों की पहचान के आधार पर मृतका के परिजनों के द्वारा उसकी पहचान हुई है. परिजनों के द्वारा दिये गए तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर उसके पति को गिरफ्तार कर लिया गया है. बाकी ससुराल के लोग फरार है. तलाश की जा रही है.

आपके शहर से (सोनभद्र)

उत्तर प्रदेश

1 महीने से गायब थी महिला, अब मिला नरकंकाल, 5 साल के मासूम ने कहा- पापा ने मम्मी को पीटा फिर दफना दिया

शर्मनाक VIDEO! सोनभद्र में मानसिक रूप से कमजोर महिला को निर्वस्त्र कर पीटा, गांव में घुमाया, दो गिरफ्तार

Electricity amendment bill 2021: बिजली कर्मियों ने दी धमकी, बिल आया तो 15 लाख लोग बंद कर देंगे काम

SC/ST Act: जातिसूचक शब्दों के इस्तेमाल पर सख्त हुआ कोर्ट, 2 पुलिसकर्मियों के खिलाफ FIR का आदेश

Minor Girl Rape Case: 7 साल की मासूम को बनाया था हवस का शिकार, अब मिली फांसी की सजा

UP के सोनभद्र में अज्ञात बीमारी से 10 दिन में 14 लोगों की मौत, जानें पूरा मामला

​Electricity Amendment Bill: कृषि कानूनों की वापसी से अब बिजली कर्मियों में भी दौड़ा करंट- जानें मामला

Sonbhadra: रेलवे ट्रैक पर फंसी जेसीबी की चेन, उतने में आ गई मालगाड़ी और फिर…

सांसद पकौड़ी लाल की जुबान फिसली, अनुप्रिया पटेल ने लगाई फटकार तो झट से मांग ली माफी

जाम में फंस कर रह गई एंबुलेंस, अंदर तड़पती रही गर्भवती और हो गई मौत

सोनभद्र के गांव में दशहरा पर रावण और महिषासुर का पूजन, लंकेश के लगे जयकारे

उत्तर प्रदेश

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.Tags: Murder, Sonbhadra News, Uttar Pradesh Crime, Wife murder



Source link

You Missed

Who Is James Redford? Facts About Robert’s Son Who Died At 58 – Hollywood Life
HollywoodSep 16, 2025

जेम्स रेडफोर्ड कौन है? रॉबर्ट के बेटे के बारे में तथ्य जो 58 वर्ष की आयु में मर गए – हॉलीवुड लाइफ

जेम्स “जेमी” रेडफोर्ड की जिंदगी और विरासत आज भी जीवित है। फिल्म निर्माता, कार्यकर्ता और अभिनेता रॉबर्ट रेडफोर्ड…

authorimg
Uttar PradeshSep 16, 2025

लकड़ी का सूप, अनाज भी साफ, दरिद्रता भी, मॉडर्न दौर में भी कायम है परंपरा, आज भी खरीद रहे लोग, जानिए कैसे होता है तैयार।

फर्रुखाबाद में आज भी जीवित है परंपरा और संस्कृति की वो झलक जो सैकड़ों साल पुरानी है. यहां…

Scroll to Top