Sports

Faf du Plessis not retain by CSK team he may become Captain of Punjab Kings after IPL 2022 Mega Auction| CSK ने इस स्टार खिलाड़ी को दिया धोखा! IPL मेगा ऑक्शन के बाद बनेगा इस टीम का कप्तान?



नई दिल्ली: सभी टीमों ने अपनी रिटेंशन की लिस्ट जारी कर दी है. चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने अपने चार खिलाड़ियों को रिटेन कर लिया है. इस लिस्ट में एक धाकड़ बल्लेबाज का नाम नहीं ह, जिसने सीएसके (CSK) को कई अहम मैच जिताए थे. अब ये धाकड़ बल्लेबाज आईपीएल की टीम पंजाब किंग्स टीम का कैप्टन बन सकता है. आइए जानते हैं, इस खिलाड़ी के बारे में. 
सीएसके ने किया इन खिलाड़ियों को रिटेन 
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने दिग्गज बल्लेबाज और महान कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को 12 करोड़ में, स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को 16 करोड़ में, आईपीएल 2021 में अपने प्रदर्शन से धमाल मचाने वाले ऋतुराज गायकवाड़ को 6 करोड़ रुपये में और इंग्लैंड के धाकड़ ऑलराउंडर को मोईन अली को 8 करोड़ रुपये में रिटेन किया है. इन चार खिलाड़ियों के अलावा फॉफ डुप्लेसिस को रिटेन नहीं किया गया है. 
धाकड़ बल्लेबाज हैं डुप्लेसिस 
साउथ अफ्रीका के फॉफ डुप्लेसिस (Faf du Plessis) अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. डुप्लेसिस 2018 से ही सीएसके की टीम के लिए खेल रहे हैं. उन्होंने सीएसके के लिए कई मैच जिताऊ पारियां खेली हैं. आईपीएल 2021 के फाइनल में डुप्लेसिस ने बड़ी पारी खेली थी. उनकी आक्रामक बल्लेबाजी के सभी दीवाने हैं. इस धाकड़ बल्लेबाज ने आईपीएल में कुल 100 मैचों में 2935 रन बनाए हैं. डुप्लेसिस ने गुजरे सीजन में बहुत ही शानदार पारियां खेली थी. उनकी बल्लेबाजी की वजह से ही सीएसके की टीम ने चौथी बार टीम पर कब्जा जमाया था. 
बन सकते हैं इस टीम के कप्तान 
फॉफ डु प्लेसिस अपनी तूफानी बल्लेबाजी के साथ-साथ कप्तानी करने में भी माहिर खिलाड़ी हैं. डुप्लेसिस ने साउथ अफ्रीका के भी कप्तान रहे हैं. डुप्लेसिस को आईपीएल मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स अपने खेमे में शामिल कर सकती है. पंजाब ने अपने कप्तान केएल राहुल को रिटेन नहीं किया है. डुप्लेसिस ने साउथ अफ्रीका को अपनी कप्तानी में कई मैच जिताए हैं. पंजाब किंग्स ने अभी तक एक बार भी आईपीएल का खिताब नहीं जीता है. टीम केवल एक बार 2014 में फाइनल में पहुंची थी. 
 
पंजाब ने किया इन खिलाड़ियों को किया रिटेन 
पंजाब ने बड़ा फैसला लेते हुए अपने कप्तान केएल राहुल को रिटेन नहीं किया है. दिग्गज ओपनर बल्लेबाज मयंक अग्रवाल और अर्शदीप सिंह को ही रिटेन किया है. ऐसे में डुप्लेसिस के कप्तान बनने के चांस बढ़ जाते हैं. उनका अनुभव पंजाब को बहुत ही काम आ सकता है. 



Source link

You Missed

नक्सली हथियार छोड़ने को तैयार! डिप्‍टी CM बोले- लेटर की सत्‍यता की जांच जरूरी
Uttar PradeshSep 17, 2025

महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा, दो साल पुराना निर्माण गुणवत्ता पर उठे सवाल।

अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा है। यह बातें सोशल मीडिया पर…

Maharashtra Government Approves Policy to Boost Digital Content Sector
Top StoriesSep 17, 2025

महाराष्ट्र सरकार ने डिजिटल कंटेंट क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए नीति को मंजूरी दी

महाराष्ट्र को डिजिटल कंटेंट और इमर्सिव टेक्नोलॉजी का ग्लोबल हब बनाने के लिए राज्य सरकार ने मंगलवार को…

Scroll to Top