Uttar Pradesh

हिंदू नववर्ष के ठीक 3 दिन पहले शनि करेंगे गोचर! इन 4 राशियों की चमकेगी किस्मत, धन की होगी बरसात



सर्वेश श्रीवास्तव/अयोध्या : वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार एक निश्चित समय अंतराल के बाद सभी ग्रह राशि और नक्षत्र परिवर्तन करते हैं. ज्योतिष में सूर्य, चंद्र, मंगल, बुध, गुरु, शुक्र, शनि, राहु एवं केतु नौ ग्रह हैं. ये सभी ग्रह अपनी गति के अनुसार समय-समय पर राशियां बदलते हैं. जिसका व्यक्ति के जीवन पर सकारात्मक व नकारात्मक प्रभाव पड़ता है. पंचांग के अनुसार 6 अप्रैल को शनि दोपहर 3 बजकर 55 मिनट पर पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र में गोचर करेंगे. शनि इस नक्षत्र में 3 अक्टूबर तक रहेंगे.जिसका प्रभाव सभी राशियों के जातकों पर देखने को मिलेगा.

शनि ग्रह का नाम लेते ही ज्यादातर लोग डरने लगते हैं लेकिन शनि डर का नहीं बल्कि न्याय का नाम है. वहीं, शनि हमेशा लोगों को बुरा फल ही नहीं देते बल्कि शनि गोचर से कुछ राशियों पर इसका शुभ प्रभाव भी पड़ता है. शनि की कृपा जिस जातक पर पड़ जाती है वह राजा पहले बन जाता है और तिलक शनि देव बाद में करते हैं. ऐसी स्थिति में शनि के नक्षत्र परिवर्तन करने से चार राशि के जातकों की किस्मत खुलने वाली है. तो चलिए इस रिपोर्ट जानते हैं.

अयोध्या के ज्योतिषी पंडित कल्कि राम बताते हैं कि 6 अप्रैल यानि हिंदू नववर्ष को दोपहर 3:55 पर शनि देव पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र में गोचर करेंगे. इससे पहले शनि 24 नवम्बर 2023 को शतभिषा नक्षत्र में गोचर कर चुके हैं. शनि पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र में 3 अक्टूबर 2024 दिन गुरुवार तक रहेंगे. शनि के इस नक्षत्र परिवर्तन करने से सभी राशि के जातकों पर सकारात्मक व नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा लेकिन 4 राशि के जातकों पर शनि की विशेष कृपा रहने वाली है.

मेष राशि : मेष राशि के जातकों को इस दौरान धन लाभ होगा और आर्थिक परेशानियां खत्म हो जाएंगी. इस दौरान जातक नया मकान, जमीन या फिर फ्लैट भी खरीद सकते हैं. इसके अलावा जो लोग सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं, उनको सरकारी नौकरी मिलने का योग बन रहा है. इस दौरान आपके रूके हुए काम बनेंगे और मेहनत रंग लाएगी.

वृषभ राशि : वृषभ राशि के जातकों के लिए अच्छा दिन शुरू होने वाला है. नौकरी और बिजनेस में तरक्की होगी, आपको अगर कई सालों से मेहनत करने के बाद भी प्रमोशन नहीं मिल पा रहा था, तो आपको कुछ ही दिनों में शुभ समाचार मिल जाएगा. इस दौरान जातकों के आय में तेजी से बढ़ोतरी होगी, समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा, दांपत्य जीवन में मधुरता आएगी.

कन्या राशि: कन्या राशि के जातकों के लिए शनि का नक्षत्र परिवर्तन बहुत लाभकारी परिणाम होगा. आपके मन में पिछले दिनों से जो भी परेशानी चली आ रही थी, उसका समाधान होगा. साथ ही आर्थिक स्थिति सुधरने से आपका कर्ज भी उतरता जाएगा। आपकी सुख-सुविधाएं बढ़ेंगी, जिससे आपका मन प्रसन्न हो जाएगा. जीवनसाथी के साथ मेलजोल बढ़ने से आपका रिश्ता मजबूत होगा.

धनु राशि: धनु राशि के जातकों के लिए मनचाही नौकरी मिलेगी. लाइफ पार्टनर के साथ अच्छा समय व्यतीत कर सकते हैं, स्वास्थ्य संबंधित परेशानियां दूर होंगी. दांपत्य जीवन में मधुरता आएगी, लंबे समय से रुका हुआ कार्य पूरा हुआ.
.Tags: Ayodhya News, Dharma Aastha, Local18, Religion 18, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : March 28, 2024, 18:39 ISTDisclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 10, 2025

दो हजार रुपये की लागत में पचास हजार रुपये की कमाई! जानें खेती से मालामाल होने का यह ‘फर्रुखाबादी फॉर्मूला’

फर्रुखाबाद के किसान अखिलेश ने पारंपरिक खेती छोड़कर गेंदा के फूलों की खेती कर मिसाल पेश की है.…

Jubilee Hills All Set For Bypoll Tomorrow Amid High-Stakes Triangular Contest
Top StoriesNov 10, 2025

जुबीली हिल्स उपचुनाव के लिए तैयार, कल हाई-स्टेक्स ट्राइंगल कांटेस्ट के बीच

हैदराबाद में जुबीली हिल्स विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए उच्च-जोखिम वाले उपचुनाव के लिए मतदान 11 नवंबर को…

Scroll to Top