Uttar Pradesh

basoda mela started in moradabad The vow made for marriage gets fulfilled soon – News18 हिंदी



पीयूष शर्मा/मुरादाबाद: होली के बाद अब कपूर कंपनी पुल के नीचे हुल्का देवी मंदिर में बसौड़ा मेला शुरू हो गया है. 1 महीने तक चलने वाले इस मेले में सुबह 6 बजे से लोग मंदिर में पहुंचने लगते है और शाम 7 बजे तक दर्शन के लिए भीड़ उमड़ती है. इस मंदिर से विवाह के बाद पहली होली मना कर हुल्का देवी के दर्शन करने, संतान के निरोगी रहने के लिए मन्नत मांगने और मंदिर में मुंडन संस्कार कराने को लेकर आस्था जुड़ी है. इसको लेकर प्रतिदिन भारी संख्या में लोग यहां पहुंच रहे हैं और पूजा अर्चना कर अपनी-अपनी मनोकामना मांग रहे हैं.

मंदिर के पुजारी ब्रह्मानंद गोस्वामी ने बताया कि मैं जन्म से ही इस मंदिर में अपनी सेवाएं दे रहा हूं. यह मंदिर करीब 400 वर्ष पुराना है. इसके साथ ही मंदिर की आस्था है कि यहां पर जो लोग भी माता से अपनी मनोकामना लेकर आते हैं कि उनकी शादी हो जाए, उनके बच्चे हो जाए या फिर कोई अन्य समस्या हो. सभी तरह के लोग यहां मनोकामना मांगने आते हैं. जिन लोगों की शादी नहीं होती है उनकी मनोकामना भी यहां पूरी होती है. इसके साथ ही अब यह 14 दिन का मेला यहां पर शुरू हो गया है. वैसे तो यह मेला सवा महीने तक रहता है. लेकिन, मुख्य: 14 दिन ही रहता है. उन्होंने बताया कि यहां पर जिले के साथ-साथ आसपास के जिलों के लोग भी दर्शन करने के लिए आते है. मंदिर के पुजारी के मुताबिक दिल्ली, मुंबई, कानपुर, शाहजहांपुर, तक के लोग यहां दर्शन करने आते हैं.

मंदिर की है बहुत मान्यतामंदिर में पूजा अर्चना करने आई सौम्या मेहरोत्रा ने बताया कि मैं मुरादाबाद की रहने वाली हूं. इसके साथ ही मेरे साथ मेरी भाभी सीतापुर से यहां स्पेशली माता के दर्शन करने के लिए आई हैं. इस मंदिर की बहुत मान्यता है और दूर-दूर तक लोग इसे जानते हैं. हमारी शादी को करीब 12 साल हो गए हैं तब से अब तक हम इन्हें बहुत मानते हैं और यहां पर आते रहते हैं. जो भी मनोकामना हमने इस मंदिर से मांगी है वह सभी पूरी हुई है.
.Tags: Local18, Moradabad NewsFIRST PUBLISHED : March 28, 2024, 14:22 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 3, 2025

फर्रुखाबाद नर्सरी : पिटोनिया से लेकर गजेनिया तक, फूलों से गुलजार हुई फर्रुखाबाद की ये नर्सरी, जानें लोकेशन

फर्रुखाबाद में सर्दियों के मौसम में फूलों की खुशबू भरने के लिए कई प्रकार के फूलों की पौधें…

Telangana Tribal College Students Block Highway Over College Mismanagement
Top StoriesNov 3, 2025

तेलंगाना जनजातीय महाविद्यालय के विद्यार्थी महाविद्यालय के प्रबंधन के कारण हाईवे को रोक दिया

हैदराबाद: तेलंगाना जनजातीय कल्याण आवासीय डिग्री महिला कॉलेज, शादनगर की कई लड़की छात्राएं रविवार सुबह शादनगर में राष्ट्रीय…

perfGogleBtn
Uttar PradeshNov 3, 2025

सेहत रखें फिट, कमाई में हिट…नवंबर में उगाएं ये 5 हरे साग, देखते ही टूट पड़ते हैं लोग, ऑल टाइम फेवरेट

नवंबर महीना किसानों और बागवानों के लिए साग उगाने का सुनहरा समय होता है. थोड़ी सी मेहनत और…

Scroll to Top