Health

Harmful Food for Lung keep lungs healthy help with these food brmp | Harmful Food for Lung: फेफड़ों को सीधा नकुसान पहुंचाती हैं ये चीजें, जल्द बना लें दूरी!



Harmful Food for Lung: फेफड़े शरीर की कई कार्यप्रणालियों को बेहतरीन तरीके से चलाते हैं. फेफड़ों के खराब होने पर शरीर को शुद्ध ऑक्सीजन मिलने में काफी परेशानी हो सकती है. कोरोना काल में फेफड़ों की सेहत का ख्याल रखना और भी अहम हो गया है, क्योंकि कोरोना वायरस ने सबसे पहले लंग्स यानी फेफड़ों को अपना निशाना बना है.
हेल्थ एक्सपर्ट्स कहते हैं कि फेफड़ों के संकुचित हो जाने के कारण लोगों को सांस लेने में तकलीफ होती है. इसलिए इनका ख्याल रखना जरूरी है. शरीर में फेफड़ों का महत्व क्या है, ये सभी जानते हैं. फेफड़े ऑक्सीजन को फिल्टर करने का काम करते हैं. हमेशा हेल्दी रहने के लिए फेफड़ों (Lungs) का बिना रुकावट के काम करना जरूरी है. 
क्या कहती हैं डाइट एक्सपर्ट्सडाइट एक्पसर्ट डॉक्टर रंजना सिंह कहती हैं कि फेफड़ों को स्वस्थ रखने के लिए हेल्दी डाइट (Healthy Diet) जरूरी है. कुछ ऐसी चीजें हैं भी हैं, जो फेफड़ों को कमजोर बनाती हैं, आपको उनसे दूर रहना चाहिए. इनमें धूम्रपान और तंबाकू के अलावा प्रोसेस्ड मीट, शुगर वाली ड्रिंक और अधिक शराब पीना शामिल है. इनके सेवन से लंग्स डैमेज हो सकते हैं. इसलिए इनका सेवन न करें.
इन चीजों से बना लें दूरी
1. नमकडाइट एक्पसर्ट डॉक्टर रंजना सिंह के अनुसार, नमक स्वास्थ्य के लिए जरूरी माना जाता है, लेकिन एक सीमित मात्रा में. जब कोई भी अधिक मात्रा में नमक का सेवन करता है तो उसके फेफड़ों में समस्या हो सकती है. यही वजह है कि फेफड़ों को हेल्दी रखने के लिए नमक का कम सेवन करें.
2. शुगर वाले ड्रिंक्स हेल्थ एक्सपर्ट्स कहते हैं कि फेफड़ों के लिए शुगर वाले ड्रिंक्स नुकसानदेह होते हैं, क्योंकि, इससे वयस्कों में ब्रोंकाइटिस होने की संभावना रहती है. ऐसे में शुगर वाले ड्रिंक्स के सेवन से बचना चाहिए. इसकी जगह आप जितना हो सके, पानी पीएं.
3. प्रोसेस्ड मीट हेल्थ एक्सपर्ट्स कहते हैं कि प्रेसेस्ड मीट फेफड़ों के लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं माना जाता, क्योंकि, इसे प्रीजर्व रखने के लिए नाइट्राइट नामक तत्व मिलाया जाता है, जिससे फेफड़ों में सूजन और तनाव की स्थिति पैदा होती है. ऐसे में प्रोसेस्ड मीट जैसे बेकन, हैम, डेली मांस और सॉसेज आदि खाने से बचना चाहिए.
4. डेयरी प्रोडक्ट्स वैसे तो डेयरी प्रोडक्ट्स जैसे दूध, दही और पनीर सेहत के लिए काफी लाभदायक होते हैं, लेकिन जब आप इनका अधिक सेवन करने लगते हैं तो यह फेफड़ों के लिए नुकसानदायक हो जाते हैं. इसलिए डेयरी प्रोडक्ट्स का अधिक सेवन न करें
5. अधिक शराब का सेवन डाइट एक्पसर्ट डॉक्टर रंजना सिंह की मानें तो शराब फेफड़ों के लिए नुकसानदायक होती है. इसमें मौजूद सल्फाइट अस्थमा के लक्षणों को बढ़ा सकते हैं. शराब में इथेनॉल भी मौजूद होते हैं, जो फेफड़ों को नुकसान पहुंचा सकते हैं. ऐसे में आपको अधिक शराब के सेवन से बचना चाहिए.
ये भी पढ़ें; ‘अंडा 1 फायदे अनेक’: सर्दियों में रोज इस वक्त खाएं उबला अंडा, कई बीमारियां रहेंगी दूर, जानिए जबरदस्त फायदे
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.



Source link

You Missed

3 Held for Killing Auto Driver in Broad Daylight at Jagadgirigutta
Top StoriesNov 6, 2025

जगद्गिरिगुट्टा में सुबह के समय एक ऑटो चालक की हत्या के मामले में 3 लोग गिरफ्तार

हैदराबाद: जगद्गिरिगुट्टा पुलिस ने बालानगर टीम के साथ मिलकर बुधवार को जगद्गिरिगुट्टा बस स्टॉप पर दिनदहाड़े हुए एक…

Bihar Deputy CM Sinha after alleged RJD attack on his convoy
Top StoriesNov 6, 2025

बिहार के उप मुख्यमंत्री सिन्हा ने अपने काफिले पर आरोपित राजद हमले के बाद बयान दिया

बिहार विधानसभा चुनाव: आरजेडी के श्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने दिया चुनावी नारा, भाजपा और जेडीयू ने भी…

Scroll to Top