Abhishek Sharma Fastest Fifty: आईपीएल 2024 के 8वें मुकाबले में सनराइजर्स और मुंबई की टीमें एक-दूसरे को टक्कर दे रही हैं. दोनों टीमों को अभी इस सीजन में पहली जीत की तलाश है. इस मैच में विस्फोटक बल्लेबाज ट्रेविस हेड आते ही भूखे शेर की तरह मुंबई पर हावी नजर आए. उन्होंने इस सीजन का सबसे तेज अर्धशतक ठोक दिया. ट्रेविस हेड ने महज 18 गेंद में अर्धशतक ठोका, जिसके बाद आंद्रे रसेल पीछे हुए. लेकिन कुछ ही मिनट बाद युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने हेड के इस रिकॉर्ड को पछाड़ दिया.
अभिषेक ने मचाई तबाहीआईपीएल 2024 में अभी तक सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड केकेआर के विस्फोटक ऑलराउंडर आंद्र रसेल के नाम था. उन्होंने महज 20 गेंद में हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में फिफ्टी ठोकी थी. लेकिन रसेल अब पीछे हो चुके हैं. ट्रेविस हेड ने केवल 24 गेंद में 3 छक्के और 9 चौकों की मदद से 62 रन की धांसू पारी खेली. इसके बाद अभिषेक शर्मा ने तबाही मचा दी. उन्होंने महज 16 गेंद में अर्धशतक ठोक दिया. धांसू पारियों की बदौलत हैदराबाद की टीम ने 7 ओवर में ही 100 का आंकड़ा छू लिया था. हेड मुंबई के खिलाफ सबसे तेज अर्धशतक ठोकने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं.
अभिषेक ने रचा इतिहास
महज 16 गेंद में अर्धशतक ठोकने के बाद अभिषेक ने इतिहास रच दिया है. वह SRH की तरफ से सबसे तेज अर्धशतक ठोकने वाले बल्लेबाज बन चुके हैं. इससे पहले यह रिकॉर्ड डेविड वॉर्नर के नाम था. लेकिन ट्रेविस हेड उन्हें पीछे छोड़ चुके थे और फिर कुछ देर बाद वो भी पीछे हो गए. वॉर्नर ने 2 बार 20 गेंद में हैदराबाद की तरफ से खेलते हुए अर्धशतक ठोका था. दोनों बल्लेबाजों ने छक्कों की बौछार की, जिसके बाद मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या टेंशन में नजर आए.
SRH की तरफ से सबसे तेज अर्धशतक जमाने वाले बल्लेबाज
16 गेंद- अभिषेक शर्मा vs MI, हैदराबाद, 202418 गेंद- ट्रैविस हेड vs MI, हैदराबाद, 202420 गेंद- डेविड वार्नर बनाम CSK, हैदराबाद, 201520 गेंद- डेविड वार्नर बनाम KKR, हैदराबाद, 201720 गेंद- मोइजेस हेनरिक्स बनाम RCB, हैदराबाद, 2015
पाकिस्तान ने इंदुस वाटर्स ट्रीटी का दुरुपयोग करके भारत के ‘वैध’ परियोजनाओं को रोकने का प्रयास किया: मंसुख मांडविया
दोहा: केंद्रीय मंत्री मंसुख मांडविया ने बुधवार को कहा कि पाकिस्तान ने इंदुस वॉटर्स ट्रीटी के मूल्यों को…

