Uttar Pradesh

DRRMLIMS Recruitment: यूपी में निकली 665 नर्सिंग ऑफिसर की भर्ती, एक चरण की लिखित परीक्षा से होगा सेलेक्शन



DRRMLIMS Recruitment: डॉ. राम मनोहर लोहिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (DRRML) लखनऊ में नर्सिंग ऑफिसर (ग्रुप बी) 665 रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गई है. इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मेडिकल कॉलेज की वेबसाइट https://www.drrmlims.ac.in/ पर जाकर करना है. अभी इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है. अधिसूचना में कहा गया है कि ऑनलाइन मोड द्वारा (कंप्यूटर बेस्ड), कॉमन रिक्रूटमेंट टेस्ट (CRT) 2024 के अंतर्गत ग्रुप बी नर्सिंग ऑफिसर के रिक्त पदों पर सीधी भर्ती के लिए अप्लीकेशन मार्च 2024 के तीसरे/चौथे सप्ताह में खुलना संभावित है. आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि अप्लीकेशन विंडो ओपन होने से एक महीने की होगी.

नर्सिंग ऑफिसर की 665 वैकेंसी में 252 वैकेंसी अनारक्षित है. जबकि 143 वैकेंसी एससी, 12 एसटी, 177 ओबीसी, EWS के लिए 81 सीटें आरक्षित हैं. नर्सिंग ऑफिसर को सैलरी सातवें केंद्रीय वेतन आयोग के अनुसार पे मैट्रिक्स लेवल-9, लेवल-7 (पे बैंड- 44900-142400) और बेसिक पे 44900/- + अलाउंस के अनुसार मिलेगी.

शैक्षिक योग्यता

नर्सिंग ऑफिसर पद के लिए बीएससी नर्सिंग (ऑनर्स)/बीएससी (पोस्ट सर्टिफिकेट)/पोस्ट-बेसिक बीएससी नर्सिंग किया होना चाहिए. साथ में नर्सेज एंड मिडवाइफ/इंडियन नर्सिंग काउंसिल में रजिस्ट्रेशन होना चाहिए.

उम्र सीमा

नर्सिंग ऑफिसर पद के लिए उम्र कम से कम 18 साल और अधिकतम 40 साल होनी चाहिए. यूपी के एससी/एसटी/ओबीसी को नियम के अनुसार अधिकतम पांच साल तक की छूट प्रदान की जाएगी.

आवेदन शुल्क (18% जीएसटी सहित)

अनारक्षित- 1180 रुपयेओबीसी/EWS-1180 रुपयेएससी/एसटी- 708 रुपयेशारीरिक रूप से विकलांग- आवेदन फ्री

यहां क्लिक करके नोटिफिकेशन देखें

ये भी पढ़ें 

Police Bharti 2024: राजस्थान में निकली कांस्टेबल की भर्ती, 12वीं पास के लिए मौका

.Tags: Government jobs, Jobs news, Recruitment of Staff NursesFIRST PUBLISHED : March 27, 2024, 18:05 IST



Source link

You Missed

Two Christians denied burial ground in their native village in Chhattisgarh
Top StoriesNov 9, 2025

चत्तीसगढ़ में अपने मूल गाँव में दो ईसाई लोगों को अंतिम संस्कार के लिए जमीन देने से इनकार किया गया

अवाम का सच की रिपोर्ट: छत्तीसगढ़ में ईसाई परिवारों को अपने गांव में अंतिम संस्कार करने की अनुमति…

DC Edit | Dogmatic Solution to Strays May Not Work
Top StoriesNov 9, 2025

DC संपादकीय | भटके जानवरों के लिए एक कट्टर दृष्टिकोण काम नहीं कर सकता है

सर्वोच्च न्यायालय की तीन न्यायाधीशों की बेंच द्वारा अस्पतालों, बस स्टैंड और डिपो, रेलवे स्टेशनों, शैक्षिक संस्थानों और…

Scroll to Top