Uttar Pradesh

सोशल मीडिया पर हुआ प्यार, दो फीट की दुल्हनिया घर ले आया शख्स, अब हो रही ऐसी-ऐसी दिक्कत



कहते हैं ना कि प्यार अंधा होता है. जब किसी को किसी से प्यार हो जाता है तो उसकी सारी कमियां खत्म हो जाती है. लोग प्यार में सामने वाली की कमजोरियां भूल जाते हैं और सिर्फ उसके अंदर अच्छाइयां ही उन्हें नजर आती है. प्यार में सात समुन्दर पार कर लेने की भी बात की जाती है. पहले के समय में लोग प्यार में जाति-बिरादरी से लड़ जाते थे. लेकिन आज के समय में कुछ ऐसे लोग भी हैं जो शारीरिक कमियों के बावजूद प्यार में सामने वाले को अपना लेते हैं.

सोशल मीडिया पर एक ऐसे ही अनोखे कपल का वीडियो शेयर किया गया. ये कपल उत्तर प्रदेश के देवरिया का रहने वाला है. इस अनोखी जोड़ी ने प्यार में कद का अंतर भुला दिया. इस लव स्टोरी के दोनों किरदार की हाइट के बीच तीन फ़ीट का अंतर है. जहां दूल्हा पांच फुट का है वहीं दुल्हन की हाइट दो फुट की है. अब शख्स ने बताया कि कैसे उनकी मुलकात हुई और इस शादी के बाद दोनों को कैसी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है?

सोशल मीडिया पर हुई मुलाकतइस अनोखी जोड़ी की लव स्टोरी भी अनोखी है. इनकी मुलाक़ात सोशल मीडिया पर हुई थी. वहां दोनों की बातचीत शुरू हुई. कुछ ही दिनों में दोनों फोन कॉल पर बातचीत करने लगे. एक समय ऐसा आया जब दोनों एक-दूसरे के बिना रहने से इंकार कर बैठे. दोनों ने शादी का फैसला लिया. पहले तो हाइट की वजह से घरवाले इस शादी से इंकार करने लगे लेकिन बाद में उनके प्यार के सामने घरवाले भी हार गए. 2022 में दोनों की शादी हो गई. अब कपल ने सोशल मीडिया पर शेयर किया कि शादी के बाद उन्हें कैसी दिक्कत हो रही है?

पति को करना पड़ता है ऐसा कामकपल ने बताया कि दोनों की शादी 2022 में हुई थी. जब लड़के से पूछा गया कि हाइट में ऐसे अंतर की वजह से उसे कैसी परेशानी होती है? इसपर लड़के ने कहा कि उसे काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है. घर के सारे काम करने के अलावा अपनी पत्नी के भी सारे काम करने पड़ते हैं. अपनी पत्नी को वॉशरूम ले जाने से लेकर उसके लिए खाना निकालना और उसे नहलाने की जिम्मेदारी भी उसी की है. लेकिन उसे अपनी पत्नी से इतना प्यार है कि वो हंसकर सारे काम कर देता है. प्यार के आगे ये कमियां उसे बड़ी नहीं लगती.

.Tags: Ajab Gajab, Love Stories, Unique wedding, Weird newsFIRST PUBLISHED : March 27, 2024, 17:02 IST



Source link

You Missed

जीएसटी दरों में कटौती से होने वाले नुकसान की भरपाई पर क्या बोलीं वित्त मंत्री
Uttar PradeshSep 19, 2025

२८ लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी, ३५,००० स्वयंसेवकों के साथ विदेशी रामलीला की दिखेगी झांकी

अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां शुरू, 28 लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां…

Scroll to Top