Uttar Pradesh

Cultivate sugarcane in four acres like this you will get more profit at less cost. – News18 हिंदी



अनमोल कुमार/मुज़फ्फरनगर: उत्तर प्रदेश का मुजफ्फरनगर जाट लैंड क्षेत्र के नाम से काफी प्रसिद्ध है और यहां पर सबसे ज्यादा उत्पादक गन्ने का किया जाता है. आज हम आपको मुजफ्फरनगर के एक ऐसे व्यक्ति के बारे में बताएंगे, जिसके द्वारा किसानों को कम लागत में प्राकृतिक खेती करना सिखाया जा रहा है. बरवाला गांव का रहने वाले योगेश बालियान के द्वारा चार एकड़ में प्राकृतिक तरीके से गन्ने की खेती की जा रही है. साथ ही योगेश के द्वारा किसानों को कम लागत में प्राकृतिक खेती करना भी सिखाया जा रहा है.

योेगेश बालियान ने बताया कि वह करीब 8 वर्षों से प्राकृतिक खेती करने का काम कर रहे हैं. साथ ही कई सालों से लोगों को कम लागत में ज्यादा मुनाफे वाली फसल के बारे में जानकारी देते हैं. अभी तक इनके द्वारा करीब 300 से भी अधिक किसानों को प्राकृतिक खेती करना सिखाया जा चुका है. इससे वह महंगाई भरे दौर में भी कम लागत में प्राकृतिक खेती कर अच्छी कमाई कर रहे हैं.

महंगी पड़ती है रासायनिक खेती

योगेश का कहना है कि 4 एकड़ जमीन में प्राकृतिक तरीके से गन्ने की फसल को लगाते हैं. इससे वह करीब चार लाख रुपये की कमाई करते हैं. योगेश बालियान आगे बताते हैं कि प्राकृतिक खेती के मुकाबले रासायनिक खेती काफी महंगी पड़ती है. क्योंकि, रासायनिक खेती में लागत अधिक होती है. तो वही प्राकृतिक खेती में लागत कम वह मेहनत अधिक होती है.
.Tags: Local18, Muzaffarnagar latest newsFIRST PUBLISHED : March 27, 2024, 14:58 IST



Source link

You Missed

SGPC acts after Rahul Gandhi honored at gurdwara during his Punjab visit
Top StoriesSep 18, 2025

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने राहुल गांधी को गुरुद्वारे में उनके पंजाब दौरे के दौरान सम्मानित करने के बाद कार्रवाई की

चंडीगढ़: शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) ने बुधवार को एक प्रवचनकार और एक सेवादार को निलंबित कर दिया,…

Scroll to Top