Uttar Pradesh

Lok Sabha Chunav 2024: यूपी में PM नरेंद्र मोदी की रैली से पहले सीएम योगी-जयंत समेत ये दिग्गज बनाएंगे NDA का माहौल



हाइलाइट्समेरठ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूपी में चुनाव प्रचार का आगाज करने जा रहे हैंसीएम योगी आदित्यनाथ आज से पश्चिमी यूपी में मथुरा से चुनाव प्रचार की शुरुआत करेंगेदिल्ली/मेरठ. पहले चरण के नामांकन का आज बुधवार को अंतिम दिन है. ऐसे में चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है. खासकर मेरठ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूपी में चुनाव प्रचार का आगाज करने जा रहे हैं. लिहाजा, आज से ही सीएम योगी आदित्यनाथ, दोनों डिप्टी सीएम और प्रदेश अध्यक्ष समेत कई मंत्री वेस्ट यूपी में ताबड़तोड़ सभाएं करने जा रहे हैं. उधर, गुरुवार से राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी भी ‘एनडीए’ प्रत्याशी के पक्ष में माहौल बनाने उतरेंगे.

यूपी में लोकसभा चुनाव के पहले चरण की सीटों के लिए नामांकन प्रक्रिया आज पूरी हो जाएगी. ऐसे में नेताओं के चुनावी कार्यक्रम भी शुरू हो गए हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ आज से पश्चिमी यूपी में मथुरा से चुनाव प्रचार की शुरुआत करेंगे. मुख्यमंत्री पहले तीन जिलों में प्रबुद्ध वर्ग के सम्मेलनों के साथ चुनाव प्रचार का आगाज करेंगे. सबसे पहले मथुरा फिर मेरठ और गाजियाबाद में प्रबुद्ध सम्मेलन को संबोधित करेंगे.

दोनों डिप्टी सीएम आज पश्चिम मेंआज भाजपा के साथ ही सहयोगी दल रालोद के लोकसभा प्रत्याशी  नामांकन करेंगे.  प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह पीलीभीत लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी जितिन प्रसाद के नामांकन में मौजूद रहे और सभा को भी संबोधित किया. उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य बिजनौर सीट पर रालोद प्रत्याशी चंदन चौहान व नगीना सीट से भाजपा प्रत्याशी ओम कुमार का नामांकन कराने के बाद सभा करेंगे। उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक सहारनपुर सीट पर भाजपा प्रत्याशी राघव लखनपाल और कैराना सीट से प्रदीप चौधरी के नामांकन में मौजूद रहेंगे. पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी और प्रदेश के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जेपीएस राठौर रामपुर सीट पर पार्टी के प्रत्याशी घनश्याम लोधी के नामांकन में मौजूद रहेंगे. वहीं गुरुवार को रालोद मुखिया अमरोहा और बिजनौर में सभा करेंगे. इसके बाद 30 मार्च को प्रधानमंत्री के साथ संयुक्त रैली में मौजूद रहेंगे.
.Tags: Loksabha Election 2024, Loksabha ElectionsFIRST PUBLISHED : March 27, 2024, 12:49 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 6, 2025

एटा न्यूज़: बेटे-बहू की बेरुखी, बुजुर्ग मां-बाप को घर से निकाला, एटा एसएचओ बने सहारा…दिखाई इंसानियत की मिसाल

उत्तर प्रदेश के एटा जिले में एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक बुजुर्ग दंपति…

Minister HK Patil Meets Agitating Sugarcane Farmers at Gurlapur Cross; No Breakthrough in Talks
Top StoriesNov 6, 2025

मंत्री एच के पाटील गुरलापुर क्रॉस पर आंदोलन कर रहे चीनी किसानों से मिलते हैं; बातचीत में कोई बड़ा फैसला नहीं

बेलगावी: किसानों और सरकारी प्रतिनिधिमंडल के बीच बुधवार को हुई बातचीत बिना किसी नतीजे के समाप्त हुई। किसानों…

Scroll to Top