भारतीय शोधकर्ताओं ने बच्चों को टाइफाइड से बचाने के लिए एक नया टीका विकसित किया है. यह टीका साल्मोनेला बैक्टीरिया के कई स्वरूपों पर हमला करने में सक्षम है, जो टाइफाइड का कारण बनता है. यह टीका साल्मोनेला टाइफी और साल्मोनेला पैराटाइफी दोनों तरह की बीमारी से सुरक्षा प्रदान करेगा.
एक न्यूज पेपर में छपी खबर के अनुसार, टाइफाइड का नया टीका कोलकाता स्थित राष्ट्रीय हैजा एवं आंत्र रोग संस्थान द्वारा विकसित किया गया है. इसकी क्वालिटी का सही आकलन करने के लिए भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने निजी कंपनियों के साथ मिलकर काम करने की घोषणा की है.
टाइफाइड क्या है?आपको बता दें कि टाइफाइड एक गंभीर बीमारी है जो बुखार, दस्त और उल्टी का कारण बन सकती है. यह साल्मोनेला टाइफी नामक बैक्टीरिया के कारण होता है, जो दूषित भोजन और पानी में पाया जाता है. यह बीमारी विकासशील देशों में सबसे ज्यादा पाई जाती है, जहां हर साल अनुमानित रूप से 2 लाख से अधिक मौतें होती हैं. फिलहाल, भारत में टाइफाइड से बचाव के लिए सिर्फ दो टीके मौजूद हैं. लेकिन इनकी कुछ सीमाएं हैं. ये सिर्फ खास तरह के बैक्टीरिया के खिलाफ ही असरदार होते हैं और लंबे समय की सुरक्षा के लिए इन्हें कई बार लेना पड़ता है.
यह भी पढ़ें- टीबी की बीमारी ने तोड़ा दशकों का रिकॉर्ड, पिछले साल मिले 25 लाख मरीज; यूपी सबसे आगे
सबसे प्रभावी होगा स्वदेशी टीकायह टीका मौजूदा टीकों से अधिक प्रभावी होने की उम्मीद है. अभी भारत में दो अलग-अलग टाइफाइड के टीके उपलब्ध हैं. ये टीके बच्चों को लंबे समय तक सुरक्षा प्रदान नहीं करते हैं. नया टीका लंबे समय तक टिकने वाले एंटीबॉडी का उत्पादन करने में सक्षम है. यह टाइफाइड के दोहराव को रोकने में भी सफल है.
लंबे समय तक देगा सुरक्षाआईसीएमआर का कहना है कि मौजूदा टीके बच्चों को लंबे समय तक सुरक्षा नहीं दे पाता है. आमतौर पर, वैक्सीनेशन के बाद भी 5-15 साल के बच्चों में टाइफाइड दोबारा हो सकता है. इसलिए शोधकर्ताओं ने लंबे समय तक एंटीबॉडी टिकने वाला फॉर्मूला विकसित किया है, जो दोबारा टाइफाइड होने से रोकने में सक्षम है.
यह भी पढ़ें- स्टडी का खुलासा: 61% IT सेक्टर में काम करने वाले कर्मचारी High Cholesterol के मरीज
टाइफाइड से बचाव के लिए टीका महत्वपूर्णशोधकर्ताओं का कहना है कि टाइफाइड से बचाव के लिए टीकाकरण बहुत महत्वपूर्ण है. साल 2019 में, दुनियाभर में लगभग 90 लाख से ज्यादा टाइफाइड के केस सामने आए थे, जबकि 1 लाख से ज्यादा बच्चों की मौत हुई थी. इनमें से ज्यादा मामले और मौतें दक्षिण-पूर्व एशिया और अफ्रीका में हुईं, जिसमें भारत भी शामिल है. नया स्वदेशी टीका लाखों बच्चों की जान बचाने और टाइफाइड के वैश्विक स्वास्थ्य बोझ को कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है.

Rubio vows continued US-Israel partnership amid ongoing Gaza war fallout
NEWYou can now listen to Fox News articles! JERUSALEM: Secretary of State Marco Rubio insists the U.S. relationship…