Uttar Pradesh

Sameer fulfilled his promise to his mother, hit a six on the first ball – News18 हिंदी



विशाल भटनागर/मेरठ: पश्चिम उत्तर प्रदेश के मेरठ स्थित लाल कुर्ती में रहने वाले क्रिकेटर समीर रिजवी ने चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबले में मात्र 6 गेंद में 14 रन की पारी खेलकर दर्शकों का दिल जीत लिया. दरअसल, 19वें ओवर में बल्लेबाजी के लिए आए रिजवी ने पहली ही गेंद पर छक्का लगाकर सबको चौका दिया. सबसे खास बात यह रही कि उन्होंने जो अपनी मां से वादा किया था. उस वादे को भी वह पूरा करते हुए नजर आए. बता दें कि आरसीबी के खिलाफ पहले मैच में वह प्लेइंग इलेवन का हिस्सा थे लेकिन बैटिंग का मौका नहीं मिला.

लोकल -18 की टीम से बातचीत करते हुए उनकी मां रुखसाना अख्तर ने बताया कि समीर ने उनसे वादा किया था. जब भी उन्हें आईपीएल का खेल में खेलने का मौका मिलेगा. वह पहली गेंद में ही छक्का लगाएंगे. जैसे ही समीर रिजवी ने गुजरात की तरफ बॉलिंग कर रहे स्पिनर राशिद खान की पहली गेंद पर छक्का लगाया. उनके घर में सभी उत्साह से झूम उठे.

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर छोड़ेगा छापसमीर रिज़वी के पिता हसीन ने कहा कि बेटे में शुरू से ही क्रिकेट के प्रति अनोखा जुनून है. आज जिस तरीके से आईपीएल में डेब्यू करने का मौका मिला. पहली गेंद में ही छक्का लगाया. उससे उन्हें काफी खुशी मिली है. वह इसी तरह से क्रिकेट के क्षेत्र में नए आयाम हासिल करेगा. उन्होंने ऊपर वाले आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इसी तरीके से समीर रिजवी पर ऊपर वाले की कृपा बनी रहे.

गांव में हुई आतिशबाजीसमीर रिजवी के मामा व उनके क्रिकेट कोच तनकीव अख्तर ने लोकल-18 से फोन पर बातचीत करते हुए अपने भांजे की बैटिंग पर खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा जिस तरीके से समीर को मौका मिला है. उन्होंने अपनी प्रतिभा का बेहतर परिचय दिया है.

उन्होंने बताया कि समीर इस भी जैसे ही बैटिंग करने के लिए क्रीज पर पहुंचे. तो उनके गांव में उत्सव का माहौल देखने को मिला. जैसे ही समीर ने पहली बॉल पर सिक्सर मारा. आतिशबाजी करते हुए गांव वालों ने अपनी खुशी जाहिर की.

करियर की पहली गेंद पर छक्काचेन्नई सुपर किंग्स के इस बल्लेबाज ने राशिद खान के खिलाफ छक्के से खाता खोला. बतातें चले कि समीर रिजवी को चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से आईपीएल में 8 करोड़ 40 लाख रुपए में खरीदा गया था. समीर लगातार विभिन्न घरेलू क्रिकेट में अपनी परफॉर्म के माध्यम से अपना लोहा मनवाते आ रहे हैं. ऐसे में आईपीएल में भी उनसे काफी उम्मीद है जताई जा रही है.
.Tags: Chennai super kings, Cricket news, IPL 2024, Ms dhoni, Rashid khanFIRST PUBLISHED : March 27, 2024, 07:57 IST



Source link

You Missed

Editors Guild voices 'deep concern' over orders directing media platforms to remove content on Adani Group
Top StoriesSep 18, 2025

एडिटर्स गिल्ड ने एडानी ग्रुप पर प्रकाशित की गई सामग्री हटाने के आदेशों को लेकर ‘गहरी चिंता’ व्यक्त की है

अवाम का सच: पत्रकारों के संघ ने की सरकार की कार्रवाई की निंदा, कहा – स्वतंत्र मीडिया को…

Scroll to Top