Sports

ruturaj gaikwad statement on chennai super kings big win over gujarat titans ms dhoni ipl 2024 | CSK vs GT: गुजरात पर बड़ी जीत के बाद गदगद हुए ऋतुराज, धोनी का नाम लेकर कह दी बड़ी बात



Ruturaj Gayakwad Statement: ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में आईपीएल 2024 खेल रही चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने सीजन की बेहतरीन शुरुआत की है. टीम ने शुरुआत दो मैचों में जीत दर्ज की है और पॉइंट्स टेबल में 4 अंक के साथ पहला स्थान हासिल कर लिया है. चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में हुए गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में CSK ने शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए 63 रन से बड़ी जीत दर्ज कर ली. इस जीत के बाद ऋतुराज गायकवाड़ ने बयान देते हुए टीम के कई खिलाड़ियों की तारीफ भी की. शिवम दुबे (23 गेंद-51 रन) को उनकी शानदार अर्धशतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
जीत के बाद क्या बोले ऋतुराज?ऋतुराज गायकवाड़ ने जीत के बाद कहा, ‘निश्चित रूप से आज का गेम परफेक्ट था – बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग, और गुजरात जैसी टीम के खिलाफ हमें इसी तरह का प्रदर्शन करने की जरूरत थी. हम निश्चित नहीं थे कि विकेट कैसा होगा. हमें पहले बल्लेबाजी या गेंदबाजी की परवाह किए बिना अच्छा प्रदर्शन करना होगा. अगर अंत में हमारे हाथ में विकेट हैं तो इससे मदद मिलती है. व्यक्तिगत तौर पर मुझे लगा, रचिन ने पावरप्ले में शानदार बल्लेबाजी की और गेम छीन लिया. इसके बाद से ही हम मुकाबले में आगे रहे.’  
धोनी-दुबे पर भी बोले
ऋतुराज ने इस मैच में सिर्फ 23 गेंदों में 51 रन की ताबड़तोड़ पारी खेलने वाले शिवम दुबे को लेकर भी बयान दिया. उन्होंने कहा, ‘कॉन्फिडेंस के मामले में, मैनेजमेंट और माही भाई ने व्यक्तिगत रूप से उनके(शिवम् दुबे) साथ काम किया, उनका कॉन्फिडेंस बहुत हाई है. वह अपने रोल अच्छे से जानते हैं. निश्चित रूप से वह हमारे लिए एक बड़ा प्लस पॉइंट है. मैं फील्डिंग से भी प्रभावित हूं. हो सकता है कि इस साल हमारे पास एक या दो युवा खिलाड़ी अतिरिक्त हों और जिंक्स(रहाणे) ने शानदार प्रयास किया, यहां तक कि आखिरी गेम में भी वह एक एंड से दूसरे एंड तक दौड़ रहे थे. फील्डिंग हमारे लिए बड़ी चुनौती है.’



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshSep 16, 2025

अब सीटी स्कैन के लिए नहीं लगाने पड़ेंगे चक्कर, जिम्स में हुई नई मशीनों की शुरुआत, अब जांच होगी समय पर और सस्ती

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने सोमवार को कासना स्थित राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान…

Scroll to Top