Health

energy drink for men benefits of milk and honey know how to increase sexual energy samp | Men’s Health: ये चीज बढ़ाने के लिए पुरुष रात में अपनाएं देसी नुस्खा, बस दूध में मिलाकर पीना है शहद



Men’s Health Tips: जिम्मेदारी और स्ट्रेस के कारण पुरुषों में एनर्जी और स्टैमिना की कमी हो जाती है. ऐसे पुरुष एनर्जी की कमी दूर करने के लिए दूध में शहद मिलाकर पी सकते हैं. पुरुषों को सोने से पहले दूध में शहद मिलाकर पीना चाहिए. यह एक कमाल की एनर्जी ड्रिंक है, जो शरीर में स्फूर्ति और स्टैमिना लाती है. इसके कारण पुरुष किसी भी काम में बेस्ट परफॉर्म कर पाएंगे.
पुरुषों को रात में क्यों पीना चाहिए दूध और शहदआयुर्वेदिक एक्सपर्ट डॉ. अबरार मुल्तानी के मुताबिक, रात में सोते समय शरीर की कोशिकाएं खुद को रिपेयर करती है और पूरे दिन की थकान से छुटकारा मिलता है. इसके बाद ही आप अगले दिन तरोताजा और एनर्जी से भरा हुआ महसूस करते हैं. रात के समय दूध में शहद पीने से एनर्जी वापस पाने का प्रोसेस तेजी से होता है.
ये भी पढ़ें: बिल्ली ने Gym में की धांसू एक्सरसाइज, उड़ा दिए होश! लोगों को सिखाया फिटनेस का पाठ
Milk and Honey benfits: दूध में शहद मिलाकर पीने के फायदे
1. पुरुषों की सेहत के लिए अचूक दवाटेस्टोस्टेरोन की कमी के कारण पुरुषों की सेहत कमजोर हो जाती है और सेक्शुअल प्रॉब्लम्स आने लगती हैं. लेकिन दूध के साथ शहद पीने से टेस्टोस्टेरोन हॉर्मोन की कमी खत्म की जा सकती है. इस एनर्जी ड्रिंक को रोज रात में पीना चाहिए.
2. गहरी नींद मिलती हैइस एनर्जी ड्रिंक को पीने से रात में गहरी व सुकूनदायक नींद भी मिलती है. दूध व शहद मसल्स को रिलैक्स करने में मदद करते हैं. जिससे दिमाग सोते हुए आरामदायक स्थिति में रहता है और आप अगले दिन तरोताजा उठते हैं.
ये भी पढ़ें: इस कारण खुद को कुत्ते के साथ बंद कर लेते थे Kapil Sharma, शाहरुख ने दे डाली थी नसीहत
3. हड्डियां बनती हैं मजबूतदूध में शहद मिलाकर पीने से पुरुषों की हड्डियां मजबूत बनती है. इसलिए जो लोग कमजोर हड्डियों की समस्या से जूझ रहे हैं, वह रात में सोने से पहले इस एनर्जी ड्रिंक का सेवन कर सकते हैं.
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.



Source link

You Missed

Congress warns US HIRE Act may hit Indian economy if passed
Top StoriesNov 4, 2025

कांग्रेस ने चेतावनी दी है कि यदि अमेरिकी हायर एक्ट पारित हो जाता है, तो यह भारतीय अर्थव्यवस्था पर प्रभाव डाल सकता है।

भारत के आईटी सेवाओं, बीपीओ सेक्टर, सलाहकार कंपनियों और ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर्स (जीसीसी) पर बिल का सीधा और…

Tejashwi promises Rs 300 per quintal for paddy, Rs 400 for wheat as bonus over MSP if INDIA bloc wins Bihar
Top StoriesNov 4, 2025

बिहार में INDIA गठबंधन की जीत की सूरत में टेजस्वी ने प्याज के लिए 300 रुपये और गेहूं के लिए 400 रुपये प्रति क्विंटल के रूप में एमएसपी से ज्यादा बोनस का वादा किया है।

बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार और आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव ने मंगलवार…

Scroll to Top