Uttar Pradesh

Here is Ghaziabads Mini Amrit Udyan, more than 200 species of flowers are present – News18 हिंदी



विशाल झा/गाज़ियाबाद: इन दिनों राष्ट्रपति भवन में अमृत उद्यान उत्सव 2024 चल रहा है, जिसमें अब तक लाखों लोग विभिन्न फूलों के बारे में जानकारी जुटा चुके हैं. और सुंदर फूलों का दीदार कर चुके है. यह उत्सव 31 मार्च तक चलेगा, जिसकी टिकट बिल्कुल निशुल्क है. एक और अमृत उद्यान में विभिन्न प्रकार के फूलों का लोग लुफ्त उठा रहे है तो वहीं गाजियाबाद के मॉडल टाउन में भी मिनी अमृत उद्यान चर्चा में बना हुआ है.

दरअसल, ये कोई रिसोर्ट या फिर सरकारी पार्क नहीं है बल्कि एक बुजुर्ग महिला की वर्षों की मेहनत का कमाल है. 65 वर्षीय राम त्यागी को बचपन से ही पर्यावरण के प्रति बेहद ही खास आकर्षण था. इस उम्र में लगभग दिन के 7 से 8 घंटे वह अपना समय इन पौधों की देखरेख में ही खर्च करती है. रमा त्यागी वर्ष 1977 में जम्मू यूनिवर्सिटी से बॉटनी में ग्रेजुएशन किया और फिर पोस्ट ग्रेजुएशन. स्टूडेंट लाइफ से ही प्रकृति से इनका खास लगाव जुड़ गया था.

बढ़ते प्रदूषण को कम करने के लिए मुहिमरमा हॉर्टिकल्चर सोसायटी गाजियाबाद की प्रेसिडेंट है. उनके अनुसार इस सोसाइटी को आज से 20 साल पहले बनाया गया था. ये संस्था इस वजह से बनाई गई, ताकि शहर भर के लोगों को पर्यावरण के बारे में जागरूक और शिक्षित किया जा सके. हमारे जीवन के लिए पर्यावरण को संरक्षित करना बहुत जरूरी है.  दरअसल, हर साल यहां पर पॉल्यूशन काफी ज्यादा होता है. तो उसको बालकनी गार्डन, टेरेस गार्डन और जिनके पास जमीन है. वो उस पर फूल- पौधे लगाकर इसको कम कर सकते हैं. इसके साथ ही ये जानना भी जरूरी है कि कौन -कौन से ऐसे पौधे हैं, जिसे लगाकर पॉल्यूशन को कम किया जा सकता है. इसके अलावा हम वर्टिकल होम गार्डन और प्लाटिंग के लिए भी लोगों को प्रशिक्षित करने का काम करते हैं.

विदेशी फूलों से गुलजार है बगीचारमा ने बताया कि उनके गार्डन में करीब 50 से भी ज्यादा ऐसी वैरायटी के फूल हैं जो इस सीजन में अभी खिल रहे हैं. अगर घर में मौजूद सभी फूलों की संख्या की बात करें तो यहां करीब 200 प्रकार के फूल हैं.  वहीं, पौधों की संख्या करीब 5- 6 हजार होगी.  कुछ ऐसे पौधे भी हैं जो काफी दुर्लभ है. ऐसी ही एक फूल ब्रुग्मेन्सिया है, जो  ज्यादातर हिल्स और विदेश में मिलता है. ऐसे ही प्लूमेरिया फूल की मेरे पास करीब 70 से ज्यादा वैरायटी है. इनके अलावा कैक्टस, एयरप्लांट्स, यूफोरबिया फूल, ब्रोमेलिएड्स फूल, कलांचो का पौधा, सेंसेविया पौधा आदि की बहुत सारी वैरायटी है.
.Tags: Ghaziabad News, Local18FIRST PUBLISHED : March 26, 2024, 15:31 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 19, 2025

aaj ka vrishabh rashifal 19 December today taurus horoscope love career business, वृषभ राशि वाले आज अपने पार्टनर के साथ निकल जाएं, खुशहाली के मिल रहे संकेत, क्या कहता राशिफल

Last Updated:December 19, 2025, 00:03 ISTAaj Ka Vridhabh Rashifal: वृषभ राशि वालों का जीवन शुक्रवार के दिन मंगलकारी…

Scroll to Top