Uttar Pradesh

KVS Admission: केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन के लिए चाहिए कौन-कौन से दस्‍तावेज, यहां देख लें पूरी लिस्‍ट



KVS Admission: केंद्रीय विद्यालय में हर साल दाखिले होते हैं, हालांकि इस साल अभी तक इसकी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकी है. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद बच्‍चों को शॉर्टलिस्‍टेड किया जाता है और वरीयता के आधार पर लॉटरी सिस्‍टम से एडमिशन दिया जाता है, लेकिन बहुत सारे लोगों को यह पता नहीं होता कि ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के समय कौन कौन से दस्‍तावेजों की जरूरत होती है. ऐसे में केंद्रीय विद्यालय में बच्‍चों के एडमिशन के इच्‍छुक लोगों को अभी से संबंधित दस्‍तावेज संभालकर रख लेने चाहिए.

KVS Admission documents: कौन कौन से दस्‍तावेजकेंद्रीय विद्यालयों में एडमिशन के लिए कौन कौन से दस्‍तावेज लगते हैं. यह जानकारी पहले रखने से जब रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू होगी तो उस समय कोई परेशानी नहीं होगी. बता दें कि सबसे पहले आपको स्‍टूडेंट का आधार कार्ड रखना चाहिए, अगर नहीं बना हो, तो उसको बनवाकर रख लीजिए. इसके अलावा ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर की जरूरत पडेगी बहुत सारे अभिभावकों का ईमेल आईडी नहीं होता ऐसे में जरूरत है कि आप अपनी ईमेल आईडी बना लें या किसी की मदद से बनवा लें. साथ ही अपने बच्‍चों का जन्‍मतिथि प्रमाण पत्र जरूर बनवाकर रख लें. यह बहुत महत्‍वपूर्ण है. रजिस्ट्रेशन के समय अभ्‍यर्थी के माता पिता का प्रमाण पत्र भी होना चाहिए. रजिस्ट्रेशन करते समय स्‍टूडेंट की पासपोर्ट साइज फोटो होना भी जरूरी है. साथ ही मूल निवास प्रमाण भी बनवाकर रख लें, इसके बिना भी रजिस्ट्रेशन नहीं हो पाएगा.

kvs admission registration:  रजिस्ट्रेशन के बाद क्‍या होगा?केंद्रीय विद्यालय में क्‍लास 1 में एडमिशन के लिए सबसे जरूरी काम रजिस्ट्रेशन कराना होता है. इसके बाद केंद्रीय विद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट kvsonlineadmission.kvs.gov.in पर ऑनलाइन लॉटरी के माध्‍यम से चयनित होने की जानकारी दी जाती है. इस लॉटरी में नाम आने पर निर्धारित समय पर बच्‍चे का एडमिशन कराना होता है. केंद्रीय विद्यालय में कक्षा दो से पांच तक एडमिशन के लिए कोई टेस्‍ट नहीं लिया जाता. इन कक्षाओं में भी दाखिला लॉटरी सिस्‍टम से ही होता है इसके लिए ऑफलाइन प्रक्रिया से लॉटरी होती है.
.Tags: Admission, Admission Guidelines, Nursery Admission, School AdmissionFIRST PUBLISHED : March 26, 2024, 14:26 IST



Source link

You Missed

Baramati set for new Pawar entrant as Ajit Pawar’s son eyes local body polls
Top StoriesNov 4, 2025

बारामती में अजित पवार के बेटे की एंट्री के साथ नए चेहरे की तैयारी, स्थानीय निकाय चुनावों में दांव लगाने की तैयारी

मुंबई: बारामती, जो पवार परिवार के नाम से जुड़ा हुआ है, वह एक और सदस्य को राजनीतिक केंद्र…

Scroll to Top