Uttar Pradesh

वो नेता जो कर रहे थे संविधान बदलने की बात, 6 बार के सांसद का BJP ने किया चुनाव में पत्ता साफ, फायरब्रांड की थी छवि



Anant Hegde Drops from bjp list: वो कई मौकों पर संविधान बदलने की बात करते थे. कुछ दिन पहले भी उन्होंने ऐसी ही बात की थी लेकिन भाजपा ने ऐसे नेताओं के खिलाफ सख्त संदेश देते हुए उनका टिकट काट दिया है. जी हां, कर्नाटक से बीजेपी ने अपने फायरब्रांड नेता अनंत हेगड़े को इस बार टिकट नहीं दिया है. हेगड़े 6 बार सांसद चुने गए हैं. लेकिन कई बार उनके बयान के कारण पार्टी के सीनियर नेताओं को शर्मिंदगी झेलनी पड़ी है. पार्टी ने इस बार ऐसे कई बड़बोले नेताओं के टिकट काट दिए हैं. इनमें साध्वी प्रज्ञा ठाकुर भी शामिल हैं. इसलिए बीजेपी की ओर से सभी बड़बोले नेताओं के लिए यह स्पष्ट संदेश है.

अक्सर विवादों में रहते हैं अनंत हेगड़ेअनंत कुमार हेगड़े पिछले 28 साल से उत्तर कन्नड़ लोकसभा सीट से जीतते आ रहे हैं. वे 6 बार सांसद चुने गए हैं. इनमें से चार लगातार बार से वे चुनाव जीत रहे हैं. लेकिन उन्हें इस बार टिकट नहीं दिया गया है. हेगड़े लगातर ऐसे बयान देते रहते हैं जिनके कारण विवाद खड़ा होता है. हाल ही में उन्होंने एक बयान दिया था जिसमें कहा था कि बीजेपी का 400 का लक्ष्य इसलिए है क्योंकि संविधान बदलना हमराा लक्ष्य है. एक सभा में उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा था कि हिन्दुओं पर जुल्म करने के लिए संविधान है, इसलिए इसे दोबारा लिखने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस इसमें अनावश्यक चीजों को जबरदस्ती भर दी है जिसके कारण संविधान अपने मूल रूप से विकृत हो गया है. कांग्रेस ने ऐसा कानून बनाया है जिसमें हिन्दू समाज को दबाया जाता है. अगर इन सबको बदलना है तो वर्तमान बहुमत के साथ संभव नहीं है इसलिए हमें 400 सीटों की जरूरत है.

अन्य बड़बोले नेताओं के भी टिकट कटेजब जब वे ऐसे बयान देते हैं और विपक्षी दल इसका विरोध करते हैं तो बीजेपी अनंत हेगड़े के बयान से दूरी बना लेते हैं. पार्टी का कहना होता है कि ये उनका निजी बयान है. लेकिन इस बार संदेश एकदम साफ है क्योंकि कई अन्य बड़बोले नेताओं के भी टिकट काटे गए हैं. हेगड़े के अलावा प्रज्ञा सिंह ठाकुर, दिल्ली के सांसद रमेश विधूड़ी, प्रवेश साहिब सिंह वर्मा जैसे बड़बोले नेताओं के भी टिकट काटे गए हैं. इस बार अनंत कुमार हेगड़े की जगह 6 बार के एमएलए और कर्नाटक विधानसबा के पूर्व स्पीकर विश्वेसर हेगड़े को टिकट दिया गया है.
.Tags: 2024 Loksabha Election, Karnatka, Loksabha Election 2024, Loksabha ElectionsFIRST PUBLISHED : March 26, 2024, 06:14 IST



Source link

You Missed

41 की उम्र में एयरफोर्स से रिटायर हो गए थे लारा के पिता, मां करती थीं काम
Uttar PradeshNov 2, 2025

दिवाली के बाद दो लाख दीपों से जगमग हुई धर्म नगरी चित्रकूट, जानें इसकी मान्यता और महत्व।

चित्रकूट में देव दीपावली का भव्य आयोजन, 21 हजार दीप प्रवाहित, एक लाख दीपक जलाए गए चित्रकूट, उत्तर…

RSS Counters Ban Calls, Expands Network
Top StoriesNov 2, 2025

आरएसएस ने प्रतिबंध के आह्वान का जवाब देते हुए अपनी नेटवर्क का विस्तार किया

हैदराबाद: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने जबलपुर में तीन दिनों की अखिल भारतीय कार्यालयी मंडल बैठक का समापन…

Scroll to Top