Uttar Pradesh

होली पर खेत में मुर्गा बना रहे थे मजदूर, अचानक हुआ बड़ा हादसा, 3 की दर्दनाक मौत, एक की हालत गंभीर



फतेहपुर. उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में होली की पार्टी अचानक मातम में बदल गई. यहां कुछ लोग खेत में पार्टी करते वक्त मुर्गा बना रहे थे. इसी बीच अचानक ट्रैक्टर चल पड़ा और मुर्गा बना रहे लोग उसकी चपेट में आ गए. इससे मौके पर ही 3 लोगों की मौत हो गई. जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है. उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

यूपी के फतेहपुर जिले में चांदपुर थाना इलाके के दपसौरा गांव में बड़ा हादसा हो गया. होली पार्टी के दौरान ट्रैक्टर से दबकर तीन लोगों की मौत हो गई. एक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया और एक की हालत गंभीर देखते हुए कानपुर रेफर कर दिया. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

बाराबंकी की ऐसी दरगाह जहां खेली जाती है होली, सभी धर्म के लोगों ने मनाया त्योहार, कौमी एकता की अनोखी मिसाल

तीन की मौतहोली पार्टी के दौरान मीट बना रहे तीन मजदूर की ट्रैक्टर से दबकर मौत हो गई. एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया. बता दें कि चांदपुर थाना इलाके के गांव स्थित जंगल में लगभग एक दर्जन लोग मीट पार्टी के साथ शराब पार्टी कर रहे थे. तभी अचानक ट्रैक्टर आगे बढ़ जाने की वजह से तीन लोगों की दबकर मौत हो गई. जिसमें एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया है.

ऐसे हुआ हादसाएडिशनल एसपी विजय शंकर मिश्र ने बताया कि थाना चांदपुर के ग्राम दपसौरा गांव में राम बहादुर खेत में कटाई करने के लिए मनोज मिश्रा पुत्र राम खेलावन जो की चांदपुर के रहने वाले हैं. अपने ट्रैक्टर ट्राली और थ्रेसर मशीन लेकर खेत की कटाई करने के लिए आए हुए थे. उनके साथ वहां पर और भी मजदूर मैय्यादीन, चुन्नू सिंह, कल्लू सिंह आदि लोग आए हुए थे. खेत में मीट बना रहे थे और शराब पी रखी थी. इसी दौरान राम बहादुर ने ट्रैक्टर स्टार्ट कर दिया. ट्रैक्टर आगे बढ़ गया जिससे जमीन पर खाना बना रहे मैय्यादीन, मनोज मिश्रा व कल्लू के ऊपर ट्रैक्टर चढ़ गया जिन्हें नजदीकी अस्पताल सीएचसी अमोली ले जाया गया. यहां इलाज के दौरान मनोज निषाद की मृत्यु हो गई मैय्यादीन वा कल्लू को जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है. सदर अस्पताल में मैय्यादीन निषाद जिनकी उम्र 68 वर्ष उनकी भी इलाज के दौरान मृत्यु हो गई है. कल्लू निषाद का इलाज चल रहा है मौके पर घटना स्थल का निरीक्षण कर लिया गया है.
.Tags: Fatehpur News, Holi celebration, UP newsFIRST PUBLISHED : March 25, 2024, 16:24 IST



Source link

You Missed

Moradabad news,hindi news, local news, up news, मुरादाबाद समाचार,हिंदी समाचार,लोकल समाचार,यूपी समाचार।
Uttar PradeshNov 2, 2025

पाचन, इम्युनिटी और डायबिटीज… घर के गार्डन का यह पौधा है सेहत का खज़ाना, कई बीमारियों में फायदेमंद – उत्तर प्रदेश समाचार

बेलपत्र सेहत के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है. यह एक ऐसी प्राकृतिक औषधि है, जो कई तरह…

41 की उम्र में एयरफोर्स से रिटायर हो गए थे लारा के पिता, मां करती थीं काम
Uttar PradeshNov 2, 2025

दिवाली के बाद दो लाख दीपों से जगमग हुई धर्म नगरी चित्रकूट, जानें इसकी मान्यता और महत्व।

चित्रकूट में देव दीपावली का भव्य आयोजन, 21 हजार दीप प्रवाहित, एक लाख दीपक जलाए गए चित्रकूट, उत्तर…

Scroll to Top